मार्च के पहले दिन LPG सिलेंडर के दामों में हुआ इज़ाफ़ा, इतने बढ़े दाम

LPG Cylinder Price in March : लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले महंगाई का झटका लगा है. 19 किलोग्राम वाले वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम एक बार फिर बढ़ा दिए गए हैं. तेल कंपनियों ने 25.50 रुपये की बढ़ोतरी प्रति सिलेंडर की है. नए दाम 1 मार्च शुक्रवार से लागू हो जाएंगे. हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है.

बता दें कि तेल कंपनियों ने पिछले दो महीने में दो बार तेल के दामों में इजाफा किया है. इससे पहले पिछले महीने 1 फरवरी को 14 रुपए तक दाम बढ़ा दिए थे. नए रेट के अनुसार दिल्ली मेें अब काॅमर्शियल सिलेंडर 1795 रुपए में मिलेगा वहीं कोलकात्त में अब 1911 रुपए में और मुंबई में 1749 रूपए में और चेन्नई में 1960 रुपए में मिलेगा.

सरकार ने 1 जनवरी 2024 को सिलेंडर के दामों (LPG Cylinder Price in March) में कमी की थी. तेल कंपनियों ने 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम 1.50 से लेकर 4.50 रुपए तक घटाए थे. वहीं दूसरी ओर घरेलू गैस सिलेंडर के दाम अभी भी स्थिर बने हुए हैं. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले रसोई गैस सिलेंडर 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपए, मुंबई में 902 रुपये, चेन्नई में 918 रुपए मिल रहे हैं. फिलहाल घरेलु सिलेंडर के दाम लंबे समय से स्थिर हैं.

फरवरी में भी बढ़े थे दाम 

वाणिज्यिक गैस सिलेंडर के दाम ( (LPG Cylinder Price in February) इससे पहले फरवरी को भी बढ़ाए गए थे. 1 फरवरी को बजट की घोषणा के दिन गैस की कीमत में 14 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी. इससे पहले 1 जनवरी को तेल कंपनियों ने ग्राहकों को मामूली राहत दी थी. उन्होंने गैस सिलेंडर के दामों में 1.50 पैसे से लेकर 4.50 पैसे तक सस्ता किया था. इसके अलावा तेल कंपनियों ने हवाई ईंधन की कीमतों में करीब 624.37 रुपए/किलो लीटर की बढ़ोतरी की है.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.