Lucknow City Bus: 25 घंटे बाद बहाल हुई सिटी बस सेवा, हटाए गए वरिष्ठ केंद्र प्रभारी

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क: लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड प्रशासन (Lucknow City Bus) के साथ बुधवार को सिटी बस ड्राइवर और कंडक्टरों का समझौता हो गया। लिहाजा करीब 25 घंटे बाद शहर में सिटी बस सेवा बहाल होने से यात्रियों ने राहत की सात ली।

समझौते के मुताबिक सिटी बस के दुबग्गा बस डिपो में तैनात वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी अनिल तिवारी को चेकिंग के काम से हटा दिया गया है। चक्का जाम में शामिल किसी भी सिटी बस कर्मचारी पर कोई भी कार्रवाई नहीं होगी।

गौरतलब है कि मंगलवार को पारा के पास बस की चेकिंग के दौरान महिला लखनऊ सिटी बस (Lucknow City Bus) की संविदा कंडक्टर ने वरिष्ठ केन्द्र प्रभारी पर अभद्रता करने और जाति सूचक अपशब्द बोलने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें :- बाराबंकी: चुनाव में ‘अनजान’ चेहरे लेकर आए परिचित, महिला सीट वाली नगर पालिका का हाल

इसके चलते बुधवार को  सिटी बसों का चक्का जाम रहा। इसलिए 250 सिटी बसों में से केवल 14 बसों का ही संचालन हुआ था। इससे शहर के करीब तीन लाख यात्रियों को मुसीबतें उठानी पड़ी थी। और लोगों को अपने गंतव्य तब आने जाने के लिए ऑटो रिक्शा, टेंपों और ई रिक्शा का सहारा लेना पड़ा है।

यह भी पढ़ें :- Padma Awards 2023: मुलायम सिंह यादव को मिला मरणोपरांत पद्म विभूषण, अखिलेश यादव ने लिया सम्मान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.