Lucknow Crime : दबंगों ने परिवार को पीटा, कार जलाई, 4 लोग अस्पताल में भर्ती

Lucknow Crime News : ताजा खबर लखनऊ से है, जहां लखनऊ के गोसाईगंज में गांव के 7-8 लोगों ने एक युवक और उसके परिवार को बुरी तरह पीटा। बता दें उसकी कार में आग लगा दिया, वहीं कार जलकर राख हो गई। इस हमले में घायल 4 लोगों को केजीएमयू में भर्ती कराया गया है, यह घटना बुधवार की है। पुलिस ने केस दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। मामले की जांच कर रही है।

पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। गोसाईगंज के बल्दीखेड़ा गांव निवासी दीपक वर्मा अपने परिवार के साथ रहता है। दीपक ओला कंपनी में कार चलाता है। बुधवार की शाम को वो अपने माता-पिता के साथ लौट रहा था। गांव के बाहर दीपक की बहन अंतिमा और उसकी भतीजी भी मिल गई।

दीपक ने उन दोनों को बिठाने के लिए कार रोका। पहले से ही घात लगाए बैठे गांव के ही कंधऊ, शुभकरन समेत सात-आठ लोग पहुंचे और दीपक को गाड़ी से उतार लिया। वहीं आरोप है कि लाठी-डंडे और लात घूसों से उसे बुरी तरह पीटा, इसके साथ ही दीपक के माता पिता और अन्य लोग उसे बचाने की कोशिश किए लेकिन उन्हें भी मारकर घायल कर दिया।

वहीं आरोपी अपने साथ पेट्रोल लेकर पहुंचे थे, जहां पेट्रोल डालकर दीपक की गाड़ी जला दिया। दूसरी ओर आग से दीपक भी झुलस गया। गाड़ी जलकर राख हो गई। सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। गांव के लोग इस घटना से गुस्से में हैं। वहीं उन्होंने कहा कि पुलिस अगर आरोपियों पर पहले सख्ती की होती तो उन्हें डर होता। आरोपियों के खिलाफ एक्शन नहीं लिया गया, इसीलिए उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।

Also Read : आयकर रिफंड घोटाला मामला: ED ने की 5वीं गिरफ्तारी, 168 करोड़ की संपत्ति की जब्‍त

Get real time updates directly on you device, subscribe now.