Lucknow: मंडलायुक्त ने शुरू की बिना पार्किंग बिल्डिंग बनवाने वाले इंजीनियरों की जांच

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी में बिना पार्किंग के बिल्डिंग बनवाने वाले एलडीए के इंजीनियरों के खिलाफ कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब ने जांच शुरू कर दी है। अब प्राधिकरण के इन इंजीनियरों की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। जिन दो इंजीनियरों भानु प्रकाश वर्मा और सुभाष चन्द्र शर्मा को शासन ने निलम्बित किया है उनकी भी जांच कमिश्नर ने शुरू की है। शासन ने एलडीए को इंजीनियरों की चार्जशीट तैयार कर तत्काल भेजने का निर्देश दिया है।

राजधानी में 16 इंजीनियर अनियोजित विकास कराने, बिना पार्किंग के बिल्डिंग बनवाने के मामले में दोषी पाए गए हैं। एलडीए वीसी की ओर से करायी गयी जांच में पता चला कि इन इंजीनियरों ने बड़े पैमाने पर बिल्डरों के साथ मिली भगत कर अवैध बिल्डिंग व टाउनशिप बनवायी।

डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी

अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने किया था सस्पेंड

मामले में एलडीए वीसी ने जेई भानु प्रकाश वर्मा तथा सुभाष चन्द्र शर्मा को निलम्बित करने की शासन से सिफारिश की थी। इन दोनों को अपर मुख्य सचिव नितिन रमेश गोकर्ण ने नौ मई को सस्पेंड कर दिया था। इसके अलावा  अन्य इंजीनियरों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। अब शासन ने इन सभी इंजीनियरों के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर इंजीनियरों के अवैध निर्माण में संलिप्तता की जांच कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब को सौंपी थीं।

रोशन जैकब
डॉ. रोशन जैकब

अब चुनाव सम्पन्न होने के बाद कमिश्नर ने इसकी जांच शुरू कर दी है। सूत्रों ने बताया कि कमिश्नर भी इसको लेकर बहुत सख्त हैं। ऐसे में इन इंजीनियरों को भी कड़ा दण्ड मिल सकता है।

इन इंजीनियरों के खिलाफ शुरू हुई विभागीय कार्रवाई

शासन ने दोषी इंजीनियरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। इनमें जेई उस्मान अली, राकेश कुमार, विपिन विहारी राय, शशि भूषण मिश्रा, भरत पाण्डेय, शिव कुंवर, सत्यवीर, सुरेन्द्र द्विवेदी की जांच कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब करेंगी।  वहीं सहायक अभियन्ता शिवा सिंह, अनिल कुमार, नित्यानन्द चौबे तथा उदयवीर सिंह के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई करने का आदेश हो गया है।

Also Read: Lucknow: इंदिरानगर के जलकल घोटाले को फाइलों में दबाया

Get real time updates directly on you device, subscribe now.