Lucknow: पंखे से लटका मिला इलेक्ट्रीशियन का शव, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

Sandesh Wahak Digital Desk: राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक इलेक्ट्रीशियन ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। खुदकुशी की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस को पूरे मामले की सूचना दी गई।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घर का दरवाजा तोड़ कर शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फोरेंसिक टीम की मदद से सबूत जुटाकर जांच कर रही हैं।

पुलिस ने बताया कि गोरखपुर निवासी सुधीर (22) अपने मामा के बेटे के साथ सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के हसनपुर खेवली गांव में किराए पर रहता था। वह प्राइवेट इलेक्ट्रीशियन का काम भी करता था। रोजाना की तरह खाना खाकर वह अपने कमरे में सोने चला गया। शनिवार सुबह उसके न जागने पर लोगों ने आवाज देकर उसे जगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं उठा।

जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर इंस्पेक्टर गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्र टीम के साथ मौके पर पहुंच कर बंद कमरे का दरवाजा तोड़ा तो सुधीर का शव पंखे के हुक से फांसी के फंदे पर लटक रहा था।

परिजनों को सूचना दे दी गई हैं। कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Also Read: Bijnor Crime : बहन ने दो छोटी बहनों को मार डाला, आपसी खुन्नस में ले ली…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.