Lucknow: यूपी में Education पर 700 करोड़ खर्च करेगी सरकार

उत्तर प्रदेश में शिक्षा (Education) को हर किसी के लिए सुलभ बनाने के लिए योगी सरकार ने बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा पर 750 करोड़ से ज्यादा के बजट पर खर्च की कार्ययोजना बनाई है।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। उत्तर प्रदेश में शिक्षा (Education) को हर किसी के लिए सुलभ बनाने के साथ-साथ इसकी गुणवत्ता को सुधारने और इसे रोजगार से जोडऩे के लिए प्रयासरत योगी सरकार ने बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा पर 750 करोड़ से ज्यादा के बजट पर खर्च की कार्ययोजना बनाई है। ये राशि इन तीनों ही विभागों में पहले से जारी या नई योजनाओं पर खर्च की जाएगी। इनमें कई योजनाएं केंद्र की ओर से प्रायोजित हैं, जिन पर केंद्र सरकार (Central Government) से बजट की किस्त जारी होने और प्रदेश सरकार की मंजूरी के बाद व्यय किया जाएगा।

जानकारी के अनुसार, बेसिक शिक्षा विभाग (Basic education department) ने विभिन्न योजनाओं पर 121 करोड़ रुपए के बजट व्यय की कार्ययोजना बनाई है। उच्च शिक्षा विभाग (Higher Education Department) ने 20 करोड़ से अधिक राशि के खर्च की कार्ययोजना प्रस्तुत की है। वहीं माध्यमिक शिक्षा विभाग ने 600 करोड़ से ज्यादा के बजट की प्राप्ति के आधार पर व्यय का अनुमान जताया है।

बता दें, अपने दूसरे कार्यकाल में सीएम योगी (CM Yogi) ने समय सीमा में लक्ष्य निर्धारित कर उन्हें प्राप्त करने की प्रक्रिया को प्राथमिकता दी है। नया वित्तीय वर्ष शुरू होने के साथ ही एक बार फिर सभी विभागों को तीन माह की कार्ययोजना पर काम करने के निर्देश दिए गए हैं।

Also Read: थारू जनजाति को IGNOU देगा डिजिटल शिक्षा: डॉ. कीर्ति विक्रम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.