लखनऊ जंक्शन: छह में से चार टिकट वेंडिंग मशीनें खराब, यात्री परेशान

संदेश वाहक डिजिटल डेस्क। लखनऊ जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने करीब आधा दर्जन टिकट वेंडिंग मशीन लगाई थी। इनमें से दो ही मशीन काम कर रही है, लेकिन एक बार में एक ही मशीन से टिकट मिलता है। लिहाजा मशीन बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। गर्मी में टिकट के लिए लाइनों में खड़े होकर पसीना बहाना पड़ रहा है।

रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को टिकट के लिए लंबी कतार में न लगना पड़े, इसके लिए टिकट वेंडिंग मशीनों की व्यवस्था पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ की ओर से की गई थी। अधिकारियों के अनुसार लखनऊ जंक्शन पर छह टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गईं थीं, पर इसमें से चार मशीन खराब हो गई हैं। बाकी दो मशीन में से एक बार में एक ही मशीन चलती है। एक बंद रहती है। ऐसे में यात्रियों की संख्या बढऩे पर टिकट के लिए मारामारी मची रहती है।

24 घंटे लगा रहता है ट्रेनों का आना-जाना

लखनऊ जंक्शन पर 24 घंटे यात्री टे्रनों का आना जाना लगा रहता है। शाम से लेकर रात तक प्लेटफार्म पर अधिक भीड़ होती है,क्योंकि इस दौरान मुम्बई और हैदराबाद आदि जगहों के लिए पुष्पक से लेकर कई महत्वपूर्ण टे्रनों आती-जाती हैं। यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर निर्धारित टिकट काउंटर से टिकट पाना यात्रियों के लिए जंग जीतने के बराबर होता है। इस दौरान बनाए गए टिकट काउंटर कम पड़ जाते हैं। सबसे अधिक जनरल टिकट पर यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या होती है।

खरीदी गईं नई मशीनें प्लेटफॉर्म पर खा रही धूल

लखनऊ। जंक्शन के कर्मचारियों के अनुसार टिकट काउंटर की भीड़ कम कराने के लिए ही छह टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गईं थीं। चार खराब होने के बाद इनकी जगह नई चार मशीनें मंगाई गई हैं, लेकिन यह मशीनें लखनऊ जंक्शन पर धूल खा रही हैं। अभी तक उन्हें लगाया नहीं गया है। वहीं पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन का कहना है कि नई मशीनों को निजी एजेंसी इंस्टाल करेगी। उसको निर्देश जारी किए गए हैं। जल्द ही मशीन इंस्टाल कर दी जाएगी और यात्रियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

Also Read :- 48 दिन में 44 साल के आतंक का अंत, अतीक के आर्थिक साम्राज्य पर ईडी का बड़ा वार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.