Lucknow: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, पति और सास हिरासत में

Lucknow : राजधानी लखनऊ के जानकीपुरम थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने मायके वालों की तहरीर पर पति और सास को हिरासत में ले लिया है।

आपको बता दें कि राजधानी से सटे उन्नाव के शुक्लागंज के रहने वाले दिनेश कश्यप ने बताया कि किरण ने मंगलवार शाम को अपने घर फोन किया था। फोन पर किरण ने ससुराल की तरफ से पैसों की मांग की बात कही थी। मृतका के भाई ने कहा कि उसकी बहन ने फोन पर बताया कि इनकी मांग लगातार बढ़ती जा रही है। तीन लाख से अब 10 लाख की डिमांड कर रहे हैं। अगर मुझे जिंदा देखना चाहते हो तो इनको 10 लाख रुपये दे दो।

तो वहीं बहन के फोन पर मायके वाले अगले दिन सुबह जब लखनऊ पहुंचे तो ससुसाल वालों ने पहले तो घर के अंदर जाने नहीं दिया। फिर जब जोर दिया गया तो उन्होंने कहा कि तुम्हारी बहन ने खुदकुशी कर ली है। मायके वालों का कहना है कि इन लोगों ने हत्या के खुदकुशी दिखाने के लिए उसको फांसी पर लटकाया गया।

दिनेश ने बताया कि उसकी बहन किरण की 28 नवंबर 2021 में जानकीपुरम गुड़ियनपुरवा निवासी अमितेंद्र कश्यप से की थी। शीदी के वक्त परिजनों की मांग के अनुसार सभी मांग पूरी की थी, लेकिन दहेज लोभियों का लालच कम नहीं हुआ और बहन को मार कर फांसी के फंदे पर लटका दिया। इतना ही नहीं दिनेश ने आरोप लगाया कि जब से उसकी बहन को बेटी हुई है। तब से इन लोगों ने उसे ज्यादा परेशान करना शुरू कर दिया था।

जानकीपुरम पुलिस ने दिनेश कश्यप की तहरीर पर किरण की सास, पति, देवर और ननद के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.