Lucknow News : होटल हयात में खाने से युवक की तबियत बिगड़ी, FSDA ने मारा छापा

Lucknow News : लखनऊ के होटल हयात में भोजन के बाद युवक की तबियत बिगड़ गई, जहां शिकायत के बाद FSDA (फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन)​​​​ की टीम जांच करने पहुंची। वहीं जांच में 16 प्रोडक्ट एक्सपायर मिले, जांच टीम के सदस्य आगे की कार्रवाई कर रहे हैं।

वहीं बुधवार की देर रात गोमती नगर के रहने वाले व्यापारी जोगिंदर होटल हयात में खाना खाने पहुंचे थे, जहां खाने में उन्होंने पनीर की सब्जी, पराठा साथ और चटनी ऑर्डर किया। जोगिंदर की मानें तो उन्होंने जैसे ही खाना खाया। उनकी तबियत बिगड़ने लगी। जोगिंदर ने होटल हयात में बैठकर ही एक वीडियो भी बनाया।

उन्होंने कहा कि होटल से जुड़े लोग उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है। वो अस्पताल जाकर इलाज कराएंगे साथ ही चटनी का सैंपल भी चेक कराएंगे। जोगिंदर ने खराब खाने की शिकायत FSDA से की। FSDA की टीम ने मौके पर पहुंचकर पूरा मेन्यू चेक किया। पनीर दही और चटनी के सैंपल भी लिए।

FSDA अधिकारी ने बताया कि हयात होटल में बुधवार को एक व्यापारी परिवार के साथ खाना खाने गए थे। खाना खाने के बाद उनकी तबीयत खराब हो गई थी। जिसकी शिकायत के बाद गुरुवार को एफएसडीए की एक टीम हयात होटल पहुंची। FSDA की टीम ने पनीर, चटनी और दही तीन सैंपल भरे गए हैं। जिसकी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Also Read : UP News : आजम खां को मिला झटका, 10 साल की सजा और 14 लाख का लगा जुर्माना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.