लखनऊ: बीस करोड़ से संवरेगी Aishbagh Railway Station की तस्वीर

अमृत भारत योजना के तहत ऐशबाग रेलवे स्टेशन (Aishbagh Railway Station) पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने और सुंदरीकरण का काम होगा।

Sandesh Wahak Digital Desk: अमृत भारत योजना के तहत ऐशबाग रेलवे स्टेशन (Aishbagh Railway Station) पर यात्री सुविधाएं बढ़ाने और सुंदरीकरण का काम होगा। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के इस स्टेशन को उच्चीकृत करने के लिए 20 करोड़ के बजट को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दी है। इसमें नयी सुविधाओं के साथ ही पुरानी सुविधाओं को भी अपग्रेड किया जायेगा। इसका मास्टर प्लान तैयार किया जा चुका है। सभी कार्यों का टेंडर भी जारी कर दिया गया है।

इस कार्य योजना में ऐशबाग स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार और द्वितीय प्रवेश द्वार के सर्कुलेटिंग एरिया में स्थानीय कला एवं संस्कृति (art and culture) को शामिल करते हुए स्टेशन का सुंदरीकरण होगा। प्लेटफार्म सरफेस का अपग्रेडेशन, स्टेशन पर फसाड तथा परिसर में उन्नत लाईटिंग की जाएगी। कोच गाइडेंस सिस्टम, ट्रेन डिस्पले बोर्ड (Train Display Board), डिजिटल घडिय़ां, यात्री उद्घोषणा प्रणाली, सोलर प्लांट, वाटर कूलर, एयर कंडीशनर तथा शौचालयों का आधुनिकीकरण कराया जाएगा।

दो से ढाई हजार रेल यात्री प्रतिदिन करते हैं सफर

ऐशबाग (Aishbagh) स्टेशन से प्रतिदिन 21 जोड़ी मेल व एक्सप्रेस के अलावा एक जोड़ी सवारी गाड़ी गुजरती है। ऐशबाग स्टेशन पर सिकन्दराबाद, बेंगलुरू, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, नई दिल्ली, मुम्बई, जयपुर, पटना, अमृतसर, गोरखपुर शहरों के लिए मेल व एक्सप्रेस का ठहराव है। ऐशबाग स्टेशन से लगभग दो से ढाई हजार रेल यात्री (train passenger) प्रतिदिन सफर करते हैं।

पार्सल हब बनेगा शहर का ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के चारबाग, ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशनों चल रहे निर्माण कार्यों को लेकर डीआरएम एसके सपरा (DRM SK Sapra) ने दिलकुशा केबिन से लखनऊ स्टेशन (Dilkusha Cabin to Lucknow Station) के बीच ट्रांसपोर्ट नगर रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन पर लांगर लूप लाइन का कार्य प्रस्तावित है। भविष्य में इस स्टेशन को पार्सल हब स्टेशन के रूप में विकसित करने की योजना है। बाईपास लाइन पर स्थित ट्रांसपोर्ट नगर स्टेशन (Transport Nagar Station) को विकसित करके भविष्य में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाओं की योजना को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों से बात की। डीआरएम ने दिलकुशा स्थित लेवल क्रासिंग पर पैदल निरीक्षण करते हुये फोर लेन के कार्य में आने वाले अतिक्रमण और तकनीकी दिक्कतें को बारीकी से परखा। मंडल रेल प्रबंधक ने इस कार्य को वर्तमान वित्तीय वर्ष 23-24 के तहत पूरा करने की बात कही।

Also Read: केंद्रीय कर्मचारियों को जल्द मिल सकती है खुशखबरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.