Lucknow: लखनऊ लोकसभा सीट से राजनाथ सिंह ने दाखिल किया नामांकन, कई नेता रहे मौजूद

Lucknow News: लोकसभा चुनाव 2024 के पांचवे चरण में लखनऊ में मतदान होना है। ऐसे में रक्षामंत्री और लखनऊ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार राजनाथ सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान उनके साथ सीएम योगी समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

 

बता दें कि नामांकन के लिए निकलने से पहले राजनाथ सिंह ने लखनऊ के हनुमान सेतु मंदिर में पूजा की। उन्होंने भगवान शिव का जलाभिषेक किया और हनुमान मंदिर में दर्शन किए।

गौरतलब है कि राजनाथ सिंह के साथ ही मोहनलालगंज से भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर भी मौजूद रहेंगे और अपना नामांकन दाखिल किया। सोमवार सुबह से ही पार्टी कार्यालय के बाहर समर्थकों का हुजूम देखने को मिला। ढोल नगाड़े के साथ लोग जुलूस में शामिल होने के लिए उत्साहित नजर आ रहे हैं।

स्मृति ईरानी भी आज दाखिल करेंगी नामांकन

यूपी की अमेठी लोकसभा सीट पर 26 अप्रैल से नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है। 20 मई को चुनाव है। 27 व 28 अप्रैल को छुट्टी पड़ गई। अब सोमवार यानी 29 को नामांकन शुरू होगा और तीन मई तक चलेगा। बीजेपी की स्मृति ईरानी ने दो पर्चे लिए हैं। रोड शो के बाद नामांकन करेंगी।

अमेठी से निकलेगा रोड शो

नामांकन से पहले सुबह वह अपने आवास पर विधि विधान से पहले हवन-पूजन किया। उसके बाद शुभ-मूहुर्त के मुताबिक पार्टी कार्यालय पहुंचेंगी। यहां से रोड-शो निकालने की तैयारियां की गईं। पार्टी कार्यालय से रोड-शो निकल कर शहर में भ्रमण होगा, उसके बाद कलेक्ट्रेट मोड़ पर रोड-शो समाप्त होगा। यहां से वह अपने प्रस्तावक व अन्य लोगों के साथ कलेक्ट्रेट नामांकन करने पहुंचेंगी।

उनके नामांकन कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी सहित अन्य पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे। रोड-शो में बूथ अध्यक्ष व समितियां, पन्ना प्रमुख सहित बीजेपी का पूरा लाव-लश्कर भी शामिल रहेगा।

 

Also Read: Akash Anand: सीतापुर की रैली में विवादित बयान देने पर आकाश आनंद के खिलाफ FIR, जानिए क्या बोले बसपा…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.