Lucknow: अफसरों के फर्जी हस्ताक्षर कर किया प्लाट बेचने का खेल

वजीरगंज पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में किया था गिरफ्तार

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। लखनऊ (Lucknow) अलीगंज सेक्टर.के स्थित एलडीए का प्लॉट फर्जी कागज बना कर बेच दिया गया। धोखाधड़ी का सूत्रधार विभाग में तैनात रहा कनिष्ठ लिपिक पवन कुमार निकला। उसने अनुभाग अधिकारियों के जाली हस्ताक्षर बना कर प्लॉट की रजिस्ट्री की थी। आरोपी लिपिक पवन कुमार को वजीरगंज पुलिस ने धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा था।

एलडीए के अवर वर्ग सहायक ने गोमती नगर थाने में दी तहरीर

लखनऊ विकास प्राधिकरण ((Lucknow Development Authority) के अवर वर्ग सहायक राजेश शुक्ला ने लखनऊ (Lucknow) गोमतीनगर थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि हरिद्वार ज्वालापुर निवासी राजीव भटनागर ने अलीगंज सेक्टर-के 37/45 खरीदी है, जिसके लिए जाली कागज तैयार किए गए। रजिस्ट्री में राजस्थान अलवर निवासी बदलू, बांदा निवासी राजनाथ मिश्रा ने गवाही दी है। जबकि एलडीए में तैनात रहे लिपिक पवन ने आरोपियों की मदद कर रजिस्ट्री से जुड़ी कार्रवाई पूरी की।

इसके लिए अनुभाग अधिकारी अशोक सिंह, प्रवर वर्ग सहायक अनिल मेहरोत्रा के हस्ताक्षर बनाए गए हैं। धोखाधड़ी सामने आने पर पवन को विभागीय जांच के बाद निलंबित किया जा चुका है। जमीन खरीदने वाले राजीव भटनागर के साथ गवाह बदलू, राजनाथ के खिलाफ धोखाधड़ी, जाली दस्तावेज बनाने की धारा में केस दर्ज किया गया है।

धोखाधड़ी से है पुराना नाता

फर्जी कागज के सहारे प्लॉट बेचने के आरोपी पवन कई धोखाधड़ी में शामिल रहा है। एलडीए में लम्बे वक्त तक तैनात रहे पवन ने आवंटियों के नाम से फर्जी कागज तैयार कराए थे। इसके बाद रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंच कर रजिस्ट्री की थी। करीब एक वर्ष पहले पवन के खिलाफ  शुरू हुई जांच में 13 से अधिक प्लॉट बेचने की बात सामने आई थी।

Also Read :- अतीक-अशरफ हत्याकांड : किसी शातिर दिमाग के हाथों की कठपुतली नजर आ रहे तीनों शूटर

Get real time updates directly on you device, subscribe now.