Lucknow: बागी प्रत्याशी ने बिगाड़े सपा उम्मीदवार के समीकरण!

लखनऊ (Lucknow) के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र महाराजा बिजली पासी प्रथम वार्ड में चुनाव रोचक दौर में पहुंच गया है।

Sandesh Wahak Digital Desk: लखनऊ (Lucknow) के सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र महाराजा बिजली पासी प्रथम वार्ड में चुनाव रोचक दौर में पहुंच गया है। निवर्तमान पार्षद के वार्ड की उपेक्षा की वजह से इस सीट पर त्रिकोणात्मक संघर्ष नजर आ रहा है। समाजवादी पार्टी के बागी प्रत्याशी सपा प्रत्याशी की समीकरण बिगाड़ सकता है, वहीं इसका लाभ भाजपा प्रत्याशी (BJP Candidate) को मिलता दिखाई पड़ रहा है। चुनाव नतीजा क्या होगा यह तो 13 मई को सामने आएगा। फिलहाल प्रत्याशी मतदाताओं को लुभाने में कोई कोर कसर बाकी नहीं रख रहें है।

महाराजा बिजली पासी प्रथम वार्ड में नए परिसीमन के बाद कई इन क्षेत्र शामिल कर दिए गए है। बंगला बाजार, किलामोहम्मदी नगर समेत कई ग्रामीण इलाके अब इस वार्ड के बजाए विद्यावती प्रथम और विद्यावती तृतीय वार्ड में शामिल हो गए हैं। महाराजा बिजली पासी वार्ड प्रथम में ओमेक्स सिटी, हिमालयन कालोनी, रायल सिटी, चिल्लावां, गुडौरा समेत अन्य शहरी व ग्रामीण इलाकों को शामिल कर दिया गया है।

बागी प्रत्याशी ने समीकरण बिगाड़ा

निवर्तमान समय में इस वार्ड की पार्षद राजवती रावत है। इस वार्ड में कांग्रेस, बसपा, सपा, आप और भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है। वार्ड में सपा से टिकट मांग रहे सहीम को टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने अपनी पत्नी नेहा नाज को निर्दल प्रत्याशी (independent candidate) के रूम में मैदान में उतारा है। इस बागी प्रत्याशी ने राजनीतिक दलों के समीकरण को बिगाड़ दिया है। स्थानीय लोगों की मानें तो पूर्व पार्षद की वार्ड की उपेक्षा की वजह से चिल्लांवा, मुंशीखेड़ा, नालायक पुरवा, छुआराखेड़ा औ रायल सिटी (Royal City) में समस्याओं का अंबार है। कई क्षेत्रों में लोग पेयजल की समस्या को लेकर परेशान हैं तो कई क्षेत्रा में बजबजाती नालियां और गंदगी ने लोगों को जीना दूभर कर दिया है।

त्रिकोणात्क संघर्ष में भाजपा प्रत्याशी का पलड़ा भारी

इस सीट पर मुख्य मुकाबला लखनऊ (Lucknow) भाजपा की ज्योति पाल, सपा के बागी प्रत्याशी सहीम की पत्नी नेहा नाज और समाजवादी पार्टी की रजनी यादव के बीच देखने को मिल रहा है। इस वार्ड में त्रिकोणात्क संघर्ष में भाजपा प्रत्याशी का पलड़ा भारी दिखाई पड़ रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो वार्ड में बागी प्रत्याशी की वजह से नतीजा चौंकाने वाले आ सकता है। यह तस्वीर तो 13 मई को मतगणना के बाद सामने आएगी। हालांकि हर प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहा है।

Also Read: यूपी निकाय चुनाव को लेकर सपा ने झोंकी ताकत, राजधानी का कोना-कोना मथ रहे सपाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.