लखनऊ यूनिवर्सिटी: छात्र संघ बहाली को लेकर विद्यार्थी और प्रॉक्टोरियल बोर्ड आमने-सामने

छात्र संघ बहाली को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन और और विद्यार्थी आमने सामने आ गए हैं।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क/लखनऊ। छात्र संघ बहाली को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय प्रशासन और और विद्यार्थी आमने सामने आ गए हैं। जब निर्धारित कार्यक्रम के तहत विद्यार्थी छात्र संघ भवन के समक्ष हवन-पूजन करने जा रहे थे और प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने पुलिस बल की तैनाती करवाकर आयोजन पर रोक लगा दी। और हवन-पूजन का सामान छीन लिया। बाद में विरोध स्वरूप विद्यार्थी धरने पर बैठ गए।

धरने पर बैठे विद्यार्थी पुलिस-प्रशासन की मध्यस्थता के बाद माने
धरने पर बैठे विद्यार्थी, मान मनौउल में जुटा पुलिस-प्रशासन

लविवि (लखनऊ विश्वविद्यालय) में छात्रसंघ बहाली को लेकर विद्यार्थियों ने सोमवार को छात्रसंघ भवन पर हवन-पूजन का आयोजन किया था, लेकिन लविवि प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों ने परिसर में चल रही परीक्षा का हवाला देते हुए धार्मिक कार्यक्रम करने से रोक दिया। इसको लेकर जमकर नोक-झोंक हुई और छात्रों ने सरस्वती वाटिका पर धरना शुरू कर दिया। इस बीच कई बार प्राक्टोरियल बोर्ड ने उन्हें हटाने का प्रयास किया गया,पर विद्यार्थी नहीं माने।

चीफ प्राक्टर प्रो. राकेश द्विवेदी भी मौके पर पहुंचे। उनसे भी विद्यार्थी भिड़ गए। उनके खिलाफ नारेबाजी भी की। बाद में पुलिस की सख्ती के बाद छात्रों ने धरना खत्म कर दिया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.