Madhoo ने फिल्म ‘बाजीगर’ और अपने पहले क्रश SRK को लेकर कही बड़ी बात

फूल और कांटे से रातों-रात फेमस हुईं एक्ट्रेस मधु (madhu) ने कहा कि फिल्म बाजीगर में शिल्पा शेट्टी का रोल पहले उन्हें ऑफर हुआ था।

Sandesh Wahak Digital Desk। फूल और कांटे से रातों-रात फेमस हुईं एक्ट्रेस मधु (Madhoo) ने कहा कि फिल्म बाजीगर में शिल्पा शेट्टी का रोल पहले उन्हें ऑफर हुआ था। हालांकि मधु उस वक्त किसी और प्रोजेक्ट में बिजी थीं इसलिए उन्होंने ये ऑफर ठुकरा दिया। मधु ने कहा शाहरुख खान उनका सबसे पहला क्रश थे। यहां तक कि उन्होंने शाहरुख को भगवान तक की उपमा दे दी।

मधु के मुताबिक, उनके पिता ने कह दिया था अगर वो पढ़ाई नहीं करेंगी उनकी शादी करा दी जाएगी। हालांकि मधु की शादी और पढ़ाई दोनों में कोई दिलचस्पी नहीं थी। मधु ने कहा कि बाजीगर के ऑफर को ठुकराने का उन्हें कोई गम नहीं है। उन्होंने कहा शाहरुख खान मेरे पहले स्क्रीन क्रश थे। उनकी फिल्में भले ही फ्लॉप हो जाएं। भले ही उनका काम किसी फिल्म में खराब हो जाए लेकिन मेरे लिए फिर वो एक भगवान की तरह हैं।

कैरम खेलते हुए निर्देशक का आया मधु को कॉल

मधु ने इंटरव्यू में आगे कहा मेरे पिता ने कह दिया था कि या फिर पढ़ाई कर लो वरना शादी कर लो। मुझे इन दोनों कामों में कोई दिलचस्पी नहीं थी। मैंने इसलिए जॉब ढूंढनी शुरू कर दी थी। एक दिन मैं कैरम खेल रही थी तभी मेरे पास कॉल आया। मैंने फोन को अपने पिता की तरफ कर दिया क्योंकि मैं खेलने में बिजी थीं। वो फोन कॉल फिल्म मेकर कुकू कोहली का था। बाद में फीस की चर्चा करने के बाद उन्होंने मुझे फिल्म ऑफर कर दी। मधु ने कहा कि फूल और कांटे में कास्ट होने से पहले उन्हें पता नहीं था कि उनका को-स्टार कौन होगा। आगे बताया, जब मैं फिल्म के साथ जुड़ी तो लगभग 60 प्रतिशत शूटिंग पूरी हो चुकी थी। मुझे कोई आइडिया नहीं था कि साथ में कौन काम करेगा।

अजय नहीं इन एक्टर्स से नर्वस थीं Madhoo

मधु से पूछा गया कि क्या वो और अजय देवगन अपनी पहली हिंदी फिल्म को लेकर नर्वस थे। जवाब में मधु ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था। गोविंदा, अनिल कपूर के साथ फिल्म करती तो नर्वस फील होता। मधु ने कहा अगर सामने गोविंदा, अनिल कपूर, ऋषि कपूर या जैकी श्रॉफ जैसा कोई स्थापित एक्टर होता तो बिल्कुल नर्वस महसूस करती लेकिन अजय की खुद ये पहली फिल्म थी। मैंने और उन्होंने एक ही कॉलेज से पढ़ाई की थी। हम दोनों के अंदर वो जुहू वाला माहौल था। उनके पिता वीरू जी मेरे पिता के दोस्त थे। इसी वजह से कोई दिक्कत नहीं हुई।

Also: Kareena Kapoor फिर से बनीं बुआ, नीतू कपूर के घर आया है नया मेहमान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.