Mahadev Betting App Case: ED की चार्जशीट में भूपेश बघेल का नाम, कांग्रेस बोलीं- ईडी जांच एजेंसी नहीं बल्कि…

Mahadev Betting App Case: बहुचर्चित महदेव बेटिंग एप मामले में ईडी ने नई चार्जशीट दाखिल की है। जिसमें छत्तीसगढ़ से सीएम भूपेश बघेल का नाम शामिल है। जिसके बाद छत्तीसगढ़ की सियासत गर्मा गई। बीजेपी और कांग्रेस लगातार एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है।

इस मामले में गिरफ्तार आरोपी असीम दास ने दावा किया है कि विधानसभा चुनाव के पहले पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बेटिंग एप के प्रमोटर्स की तरफ से कुल 508 करोड़ रुपए दिए गए थे। तो वहीं भूपेश बघेल ने इन आरोपों का खंडन किया है।

इस मामले में बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की जनता के पैसों को लूटने पूर्र मुख्यमंत्री पर आरोप लगाया है। तो दूसरी ओर कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा का षड्यंत्र बताया है।

बीजेपी छत्तीसगढ़ के प्रवक्ता अनुराग ने इस मामले में कहा कि भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ के आम लोगों का जो 508 करोड़ रुपए आपने महादेव ऐप के नाम से लूटा है, उसका हिसाब जनता को देना ही होगा। बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि आपने (भूपेश बघेल) जनता को लूटने के एक भी मौका नहीं छोड़ा। फिर चाहे PSC घोटाला हो, शराब घोटाले।

तो वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि ईडी जांच एजेंसी नहीं बल्कि BJP की षड्यंत्रकारी एजेंसी बन गई है। उन्होंने कहा कि असीम दास ने अदालत के सामने बयान दिया था कि ईडी ने उससे हस्ताक्षर करवाया था। अब उस बयान को ईडी झुठलाने में लग गई है। निष्पक्ष जांच में यह साफ हो जाएगा कि मामले में भूपेश बघेल पाक साफ हैं।

Also Read : Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस ने जारी किया ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ का लोगो और…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.