फिलीपींस में हुआ बड़ा हादसा, नाव डूबने से 30 लोगों की हुई मौत

Sandesh Wahak Digital Desk: ताजा खबर फिलीपींस से है, जहाँ रिज़ल प्रांत के पास लगुना डे खाड़ी में खचाखच भरी यात्री नाव पलट गई। वहीं इस हादसे में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 40 लोगों की सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं यह जानकारी फिलीपीन तटरक्षक ने जानकारी दी है।

जहाँ पीसीजी ने कहा कि अधिकतम क्षमता 42 यात्रियों वाली नाव लोगों को ले जा रही थी और यात्रियों ने लाइफ जैकेट नहीं पहन रखी थी। पीसीजी ने कहा कि खोज और राहत अभियान शुक्रवार सुबह भी जारी रहा। दुर्घटना के समय नाव बिननगोनन शहर से फिलीपींस की सबसे बड़ी झील लगुना डे बे में तालीम द्वीप की ओर जा रही थी।

यह दुर्घटना तब हुई जब डोकसूरी तूफान फिलीपींस से दूर चल रहा था, जिससे बाढ़ और भूस्खलन हुआ। वहीं पीसीजी ने कहा कि बिननगोनन शहर से लगभग ४५ मीटर दूर तेज हवाओं ने मोटरबोट को टक्कर मार दी, जिससे यात्रियों में घबराहट फैल गई।

वहीं घटना में जीवित लोगों ने कहा कि हवा और बारिश होने पर यात्री नाव के एक तरफ भाग गए, जिससे नाव एक तरफ झुक गई, जिससे कई यात्री नाव के नीचे फंस गए।

Also Read: Thailand: पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट, नौ लोगों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.