Bhadohi: बाहुबली पूर्व MLA के करीबी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की संपत्ति कुर्क

Sandesh Wahak Digital Desk : प्रदेश के आगरा जिले की कारागार में बंद पूर्व विधायक विजय मिश्रा के गिरोह के खिलाफ भदोही पुलिस बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस गिरोह के सदस्य सतीश मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए करोड़ों की संपत्ति सीज कर दी है।

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने सतीश मिश्रा की प्रयागराज के अल्लापुर में बने दो मंजिला आलीशान मकान को गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने की कार्रवाई की है। सतीश मिश्रा के खिलाफ भदोही की गोपीगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। कुर्क की गई प्रॉपर्टी की अनुमानित कीमत 8 करोड़ 25 लाख रुपये बताई गई है।

पुलिस के मुताबिक कुर्क की गई प्रापर्टी अपराध से अर्जित धन से खरीदी गई थी। मिश्रा के खिलाफ भदोही जिले में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में एसपी भदोही की रिपोर्ट पर डीएम भदोही के 17 सितंबर के आदेश से यह कुर्की की कार्रवाई की गई है।

मंगलवार को भदोही से प्रयागराज पहुंची ज्ञानपुर थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत अपराध से अर्जित प्रापर्टी कुर्क की गई है। यह प्रॉपर्टी सतीश मिश्रा ने अपनी पत्नी वैशाली मिश्रा और सास माधुरी देवी के नाम खरीदी थी।

Also Read : लखनऊ सहित यूपी के कई शहरों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, हिल गईं ऊंची इमारतें

Get real time updates directly on you device, subscribe now.