गुवाहाटी में बड़ा सड़क हादसा, कार पलटने से सात छात्रों की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल

Sandesh Wahak Digital Desk : गुवाहाटी में सोमवार को सड़क हादसे में असम इंजीनियरिंग कॉलेज के सात छात्रों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

एक अधिकारी ने बताया कि तृतीय वर्ष के 10 छात्र आज सुबह एक कार में कॉलेज परिसर से निकले और उनका तेज रफ्तार वाहन जलुकबारी इलाके में पहले सड़क पर डिवाइडर से और फिर एक वैन से टकरा गया।

उन्होंने कहा, ‘कार में सवार युवकों में से सात छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य को गंभीर हालत में गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है’। अधिकारी ने बताया कि चालक सहित वैन में सवार तीन लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

ठाणे में एक इमारत का प्लास्टर गिरने से आठ वर्षीय बच्चा घायल

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में एक इमारत के बाहरी हिस्से का प्लास्टर गिर जाने से आठ साल का एक बच्चा घायल हो गया है। ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि यह घटना रविवार रात करीब 11 बजे उस समय हुई जब पास की एक चॉल में रहने वाला बच्चा किसान नगर में स्थित इमारत के पास सड़क पर टहल रहा था।

उन्होंने बताया कि इमारत की दूसरी मंजिल से प्लास्टर का हिस्सा बच्चे पर गिर गया, जिसके कारण वह मामूली रूप से घायल हो गया। अधिकारी ने बताया कि बच्चे को एक स्थानीय अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार मुहैया कराया गया।

उन्होंने बताया कि स्थानीय दमकल कर्मी और आरडीएमसी का दल सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंचा और उसने सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाते हुए इमारत के चारों ओर गली के एक हिस्से की घेराबंदी कर दी। अधिकारी ने बताया कि इमारत से शेष प्लास्टर के भी गिरने का जोखिम है और नगर निकाय के इंजीनियर इमारत के संबंध में जल्द ही कोई फैसला करेंगे।

Also Read : आज असम को मिलेगी पहली ‘वंदे भारत एक्सप्रेस’ की सौगात, पीएम मोदी दिखाएंगे…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.