ममता बनर्जी को मिला तगड़ा झटका, ED ने जब्त किए TMC के करोड़ों रुपये

Sandesh Wahak Digital Desk : 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी को तगड़ा झटका लगा है, जहां केंद्रीय जाँच एजेंसी ED ने टीएमसी पर बड़ी कार्रवाई की है। बता दें ED ने कार्रवाई करते हुए ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के खाते से करोड़ों रुपये जब्त कर लिए हैं। वहीं ईडी ने यह कार्रवाई एक फर्जीवाड़े की जांच के बाद की है, ईडी ने ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस पार्टी के खाते से 10.29 करोड़ रुपये जब्त कर लिए हैं।

वहीं टीएमसी को फर्जीवाड़े में शामिल एक कंपनी ने 2014 के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी समेत कई दिग्गज नेताओं द्वारा इस्तेमाल हेलीकॉप्टर की पेमेंट की थी, यह कंपनी मेसर्स अलकेमिस्ट ग्रुप है, जिस पर 1800 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है।

इस कंपनी के मालिक पूर्व राज्यसभा मेंबर कंवर दीप सिंह हैं। ईडी का आरोप है कि ग्रुप ने 2 अलग-अलग नाम से रियल एस्टेट की कंपनी में हजारों लोगों को प्लॉट, फ्लैट और घर देने का वायदा कर उनसे करोड़ों रुपये इकट्ठा किए और पैसे को अपनी अन्य कंपनियों में इन्वेस्ट कर दिया।

इसके बाद सीबीआई ने इस मामले में कोलकाता और लखनऊ ब्रांच में FIR दर्ज की थी। वहीं जांच में सामने आया कि 2014 के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी के अलावा, तृणमूल कांग्रेस पार्टी के कई नेताओं जिनमें मुकुल रॉय, मुनमुन सेन, नुसरत जहां व अन्य शामिल हैं, जहां इन्होंने चुनाव प्रचार के लिए जो हवाई सर्विसेज का इस्तेमाल किया उसका पेमेंट अलकेमिस्ट कंपनी के खातों से किया गया। जिसके बाद ED ने तृणमूल कांग्रेस पार्टी के 10.29 करोड़ रुपये जब्त किए हैं।

Also Read : CAA लागू होने के बाद दिल्ली में सुरक्षाबलों ने किया फ्लैग मार्च, यूपी के इन जिलों में हाई अलर्ट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.