Manipur Violence: पुलिस थानों से हथियार लूट रहे दंगाई, अचानक से हिंसा बढ़ी

Sandesh Wahak Digital Desk:  मणिपुर की हिंसा अभी भी थमी नहीं है, बता दें कि ही वहां पर सेना, असम राइफल और सीआरपीएफ ने मोर्चा संभाल लिया है। मगर उनके सामने अब नई चुनौतियां आने लगी हैं, जहां उपद्रवियों द्वारा जगह-जगह पर खड़ी की गई बाधाएं, सुरक्षा बलों का रास्ता रोक रही हैं। वहीं जिस रफ्तार से सुरक्षा बलों को आगे बढ़ना चाहिए था, वह संभव नहीं हो पा रहा है।

बता दें कि इस दौरान उपद्रवियों ने करीब डेढ़ दर्जन पुलिस थानों से हथियार लूट लिए हैं, ऐसे में हथियारों की संख्या 350 से अधिक बताई गई है। वहीं उपद्रवियों की हिंसा का सबसे ज्यादा असर सीआरपीएफ पर हुआ है, सीआरपीएफ कोबरा के एक जवान की मौत हुई है। इसके अलावा बल के जवानों और अधिकारियों के आवास में आग लगाई गई है, इसके साथ ही इन घटनाओं में वृद्धि भी हो रही है।

बता दें कि मणिपुर में सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि वहां पुलिस थानों से लूटे गए हथियार अब उपद्रवियों के हाथों में पहुंच गए हैं, जहां सुरक्षा बलों के खिलाफ इन हथियारों का इस्तेमाल हो रहा है। वहीं चुराचांदपुर में रिजर्व बटालियन के दो जवान घायल हुए हैं, यहां जो अलग-अलग एनकाउंटर हुए हैं, उनमें उपद्रवियों के हाथों में लूटे गए हथियार बताए गए हैं। सैतोन और तोरबुंग इलाके में भी इन्हीं हथियारों का इस्तेमाल किया गया है।

Also Read: मणिपुर हिंसा में अब तक गयी इतने लोगों की जान, जानिए अब कैसे हैं हालात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.