Manipur Violence: दो छात्रों की हत्या कर काटे सिर, अभी तक नहीं मिले शव, वायरल हुई खौफनाक फोटोज

Sandesh Wahak Digital Desk: मणिपुर में बीते 3 मई, 2023 को जातीय हिंसा शुरू हुई थी. इस हिंसा के चलते राज्य में इंटरनेट बैन कर दिया गया था. वहीं, बीते 23 सितंबर को यहां मोबाइल इंटरनेट सेवा बहाल करने का फैसला लिया गया. जिसके बाद दो छात्रों के शवों की फोटोज सामने आई. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन फोटोज में दोनों छात्रों की बॉडी जमीन पर पड़ी हुई नजर आ रही है. मृतक छात्रों का सिर कटा हुआ है. हालांकि, अभी तक इन छात्रों का शव नहीं मिल पाया है.

Manipur Violence
Manipur Violence

इन फोटोज के सामने आने के बाद मणिपुर सरकार ने इसमें शामिल दोषियों के खिलाफ सख्त और निर्णायक कार्रवाई करने का वादा किया है. फोटोज में 20 वर्षीय फ़िज़ाम हेमजीत और 17 वर्षीय हिज़ाम लिनथोइंगांबी के शव हैं. बता दें कि दोनों छात्र 6 जुलाई को बिष्णुपुर से लापता हो गए थे. दोनों पीड़ित इम्फाल के टेरा टोंगब्रम लिकाई इलाके के रहने वाले थे. मणिपुर सरकार ने पहले सुप्रीम कोर्ट को सूचित किया था कि अगस्त में सशस्त्र विद्रोहियों ने उनका अपहरण कर लिया था.

हिजाम लिंथोइंगाम्बी और फिजाम हेमजीत
हिजाम लिंथोइंगाम्बी और फिजाम हेमजीत

मई के बाद से अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने की मांग को लेकर दोनों समुदायों के बीच घातक हिंसा जारी है. जानकारी के मुताबिक, बड़ी संख्या में छात्रों ने जुलाई से लापता दोनो छात्रों की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे. तभी सुरक्षाबलों से उनकी झड़प हो गयी. जिसमें 30 छात्र घायल हो गए.

मुख्यमंत्री की प्रतिक्रिया

वायरल फोटोज के जवाब में मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि सरकार पहले ही मामले को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप चुकी है. कार्यालय ने इस बात पर भी जोर दिया कि राज्य पुलिस इस मामले में सक्रिय रूप से केंद्रीय एजेंसी की सहायता कर रही है. इसके अलावा, दोनों छात्रों की हत्या के प्रयास के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों की पहचान करने और घटना के आसपास की परिस्थितियों को निर्धारित करने के प्रयास चल रहे हैं.

सरकार ने साफ कर दिया है कि इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. उन्होंने राज्य की जनता से इस मामले में धैर्य रखने और सहयोग करने का आग्रह किया है.

 

Also Read: मणिपुर हिंसा को लेकर फिर भड़कीं प्रियंका गांधी, केंद्र सरकार पर बोला हमला

Get real time updates directly on you device, subscribe now.