Manipur Viral Video: पीड़ित महिलाएं पहुंचीं सुप्रीम कोर्ट, केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ दायर हुई याचिका

Sandesh Wahak Digital Desk: मणिपुर में निर्वस्त्र घुमाई गईं पीड़ित दो महिलाओं ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, वहीं दोनों ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ अपील की है। दूसरी ओर इस मामले में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की बेंच आज सुनवाई करेगी।

इसके साथ ही आदिवासी इलाकों में अलग प्रशासन की मांग को लेकर कुकी महिलाओं ने नेशनल हाईवे नंबर 102 को पिछले पांच दिन से जाम कर रखा है। वहीं कुकी संगठनों की हजारों महिलाओं ने टेंग्नोउपाल में सेना के दस वाहनों को मोरेह जाने से रोक दिया, जिसके बाद सैनिकों को एयरलिफ्ट कर मोरेह भेजना पड़ा।

बता दें नेशनल हाईवे 102 इंफाल को म्यांमार सीमा से सटे मोरेह से जोड़ता है, जहाँ कुछ दिन पहले म्यांमार से मणिपुर में 718 अवैध प्रवासी इसी रास्ते से घुसे थे। सरकार अब अवैध प्रवासियों की बायोमीट्रिक काउंटिंग करा रही है। इस मामले में आदिवासी संगठनों का कहना है कि बायोमीट्रिक गणना के नाम पर सरकार कुकी आदिवासियों के मोरेह शहर में मैतेई समुदाय के सुरक्षाबलों की तैनाती कर रही है।

Also Read: पालघर के पास जयपुर-मुंबई एक्सप्रेस में हुई फायरिंग, घटना में 4 लोगों की हुई मौत

Get real time updates directly on you device, subscribe now.