अब मनकामेश्वर मंदिर होगा आगरा के जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम, CM योगी ने किया ऐलान

Sandesh Wahak Digiral Desk: अपने आगरा (Agra) और मथुरा (Mathura) के दौरे पर रहे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने फतेहाबाद स्थित ताज ईस्ट गेट के मेट्रो स्टेशन (Agra Metro) पर मेट्रो के हाई स्पीड ट्रायल रन का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन को लेकर बड़ा ऐलान किया. सीएम योगी ने साफ कर दिया कि जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन (Mankameshwar Temple) होगा. पिछले काफी समय से इस बात को लेकर चर्चा की जा रही थी कि आगरा में जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का नाम बदला जा सकता है, जिस पर बुधवार को सीएम योगी ने विराम लगा दिया.

बुधवार को सीएम योगी ने मेट्रो स्टेशन का शुभारंभ किया और आगरा मेट्रो रेल और मेट्रो स्टेशन का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मेट्रो के काम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि आगरा में मेट्रो रेल परियोजना का काम तेजी से चल रहा है. जिसे देखकर ये कहा जा सकता है कि ये तय सीमा से पहले ही खत्म हो जाएगा. सीएम योगी ने कहा कि पहले आगरा में मेट्रो रेल परियोजना के काम की समय सीमा अगस्त, 2024 थी, लेकिन जितनी तेजी से ये काम चल रहा है उससे लगता है कि ये फरवरी, 2024 तक बनकर तैयार हो जाएगी.

आगरा में मेट्रो का ट्रायल पहले हो चुका है. लेकिन, तब उसकी रफ्तार 40 किमी/घंटे की रफ्तार से थी, लेकिन अब हाई स्पीड ट्रायल हो रहा है और इसकी स्पीड 60-80 किमी/घंटे की रफ्तार से करने की तैयारी की जा रही है. सीएम योगी ने मेट्रो स्टेशन प्रायोरिटी सेक्टर के तीन एलिवेटेड स्टेशन बनकर तैयार हो गए हैं. ताज ईस्ट गेट से मनकामेश्वर मंदिर स्टेशन तक 6 किमी में 3 एलिवेटेड स्टेशन हैं.

अपने भाषण के दौरान सीएम योगी ने जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन को मनकामेश्वर कहा, जिसके बाद नाम बदलने की चर्चाओं पर मुहर लग गई. सीएम योगी ने कहा कि तीन एलिवेटेड स्टेशन बनकर तैयार है. मेट्रो की ट्रेनें भी उपलब्ध हो गई हैं. ट्रायल रनवे पर मेट्रो दौड़ चुकी हैं. जिसके बाद उम्मीद है कि आगरा में मेट्रो समय से पहले ही लोगों को मिल जाएगी.

 

Also Read: ‘संजय सिंह समेत तमाम सांसदों के समर्थन करता हूं जो…’ अखिलेश यादव का बड़ा बयान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.