भारत और यूएई के बीच कई अहम समझौते, PM मोदी बोले- बेहतर हुए हमारे रिश्ते

Sandesh Wahak Digital Desk: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को अबू धाबी पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद पीएम मोदी और अबू धाबी के राष्ट्रपति मोहम्मद (Mohammed bin Zayed Al Nahyan) के बीच बातचीत हुई. इस बातचीत में दोनों देशों के कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मुझे अबू धाबी आकर और आपसे मिलकर खुशी हुई है. आपके द्वारा किए गए गर्मजोशी से स्वागत और आपने मुझे जो सम्मान दिया, उसके लिए मैं आपको धन्यवाद देता हूं.

साझेदारी को मजबूत करने के लिए नई पहल- पीएम मोदी

हर भारतीय आपको एक सच्चे मित्र के रूप में देखता है. उन्होंने कहा कि हम अपनी साझेदारी को मजबूत करने के लिए नई पहल कर रहे हैं. दोनों देशों की मुद्राओं में व्यापार समझौते पर आज का समझौता हमारे मजबूत आर्थिक सहयोग और विश्वास को दर्शाता है।

प्रधान मंत्री मोदी ने 2015 के बाद से खाड़ी देश की अपनी पांचवीं यात्रा के दौरान संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति और अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बातचीत की. इससे पहले उन्होंने 2015, 2018, 2019 2022. में अरब देश का दौरा किया था.

गौरतलब है कि भारतीय प्रधानमंत्री अपनी दो दिवसीय फ्रांस यात्रा के बाद यूएई पहुंचे हैं. यूएई दौरे पर रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि वह अपने दोस्त शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान से मिलने के लिए उत्सुक हैं.

उन्होंने कहा था कि दोनों देश व्यापार, निवेश, ऊर्जा, खाद्य सुरक्षा, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, शिक्षा, फिनटेक, रक्षा, सुरक्षा और मजबूत लोगों से लोगों के संबंधों जैसे व्यापक क्षेत्रों में सक्रिय हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.