पुरानी पेंशन योजना को लेकर हमलावर हुईं Mayawati, बीजेपी सरकार की बढ़ाई टेंशन

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क: शनिवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। पुरानी पेंशन योजना को लेकर मायावती ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार को घेरा।

मायावती (Mayawati) ने ट्वीट किया कि महंगाई के कारण देशभर में आम लोगों के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों का जीवन भी त्रस्त है। यूपी समेत कई राज्यों में पुरानी पेंशन योजना को लागू करने की मांग लगातार जोर पकड़ती जा रही है। जिसका समाधान होना बहुत जरूरी, बसपा की यह मांग हैं।

बसपा प्रमुख ने ट्वीट में आगे लिखा इसी क्रम में महंगाई के साथ-साथ गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन आदि की जटिल समस्याओं के प्रति केंद्र व यूपी सरकार को सही नीयत व नीति के साथ काम करना जरूरी है। ऐसी समस्याएं भाषणबाजी से हल नहीं होती हैं। यूपी में डबल इंजन की सरकार में आम जनता डबल परेशान हैं, समाधान जरूरी।

तो वहीं पिछले दिनों कांग्रेस ने भी पुरानी पेंशन योजना को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोला था। जिसका मायावती ने समर्थन किया है। बीजेपी सरकार से पुरानी पेंशन योजना की बहाली की मांग इस समय जोर पकड़े है। जिसको लेकर अब सियासी हलचल तेज हो गई है। जो आगामी चुनावी में बीजेपी के लिए समस्या पैदा कर सकती है।

Also Read :- द्रौपदी मुर्मू से पहले इस महिला राष्ट्रपति ने भरी थी सुखोई से उड़ान, दर्ज किए थे दो वर्ल्ड रिकार्ड

Get real time updates directly on you device, subscribe now.