Mayawati on Gaza War : भारत को अपने स्टैंड पर खड़े रहने की जरूरत, पीएम मोदी की दी सलाह

Mayawati on Gaza War: इजरायल और हमास के बीच जबरदस्त जंग (Israel Hamas War) जारी है. तमाम भारतीय और विदेशी नेता इस मामले पर अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. इसी बीच बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने भी ट्वीट के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है. गुरुवार को उन्होंने कहा कि भारत को गाज़ा युद्ध (Mayawati on Gaza War) को लेकर अपने स्टैंड पर कायम रहना चाहिए.

Tweet of Mayawati on Gaza War

अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से पोस्ट करते हुए मायावती ने लिखा कि ‘यूक्रेन युद्ध को लेकर पीएम श्री नरेन्द्र मोदी ने जब यह कहा कि ‘This is not an era of war’ अर्थात् आज का युग युद्ध का नहीं है, तो इसकी प्रशंसा पश्चिमी नेताओं ने खूब की और अब गाज़ा युद्ध को लेकर भी भारत को अपने इस स्टैण्ड पर ऐसी मजबूती से खड़े रहने की जरूरत है जो सबको अनुभव हो.’

अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘युद्ध दुनिया में कहीं भी हो आजके ग्लोबल वर्ल्ड में अधिकतर देशों की अर्थव्यवस्था एक-दूसरे पर काफी हद तक जुड़ी/निर्भर है. यूक्रेन युद्ध लगातार जारी है व दुनिया इससे प्रभावित है. इसीलिए विश्व में कहीं भी नया युद्ध मानवता के लिए कितना विनाशकारी होगा इसका अन्दाजा लगाना मुश्किल नहीं.’

मायावती ने आगे लिखा कि ‘भारत अपनी आज़ादी के बाद से ही विश्व में शान्ति, सौहार्द, स्वतंत्रता के लिए तथा नस्लभेद आदि के विरुद्ध अति गंभीर व सक्रिय रहा है, जिसकी प्रेरणा और शक्ति उसे उसके समतामूलक एवं मानवतावादी संविधान से मिली है. दुनिया में भारत की यह पहचान बनी रहनी चाहिए.’

बता दें कि गाजा की सीमा से लगते दक्षिणी इजरायल में हमास की तरफ 7 अक्टूबर, 2023 को किए गए हमले में 1500 से अधिक लोगों की मौत हो गई और करीब 200 लोगों को गाजा में बंधक बनाकर रखा गया है. इसके जवाब में गाजा पर किए गए इजरायल के हमले में कम से कम 3000 लोगों की मौत हुई है.

 

Also Read: KCR सरकार ने नहीं पूरे किए एक भी वादे, तेलंगाना में जमकर बरसे राहुल गांधी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.