लखनऊ पहुंची मायावती, लोकसभा चुनाव पर पूरा फोकस, ये है प्लान

Sandesh Wahak Digital Desk: बसपा सुप्रीमों मायावती का आगमन यूपी की राजधानी लखनऊ में हो चुका है. इसके बाद अब आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर आने वाले दिनों में वो समीक्षा बैठक करने वाली हैं. बीएसपी यूपी में अपने संगठन की समीक्षा करेगी, जिसको लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने एक पूरी रिपोर्ट तैयार कर रखी है. बसपा का पूरा फोकस अब लोकसभा चुनाव पर है.

दिल्ली में रहने के दौरान आगामी दिनों में देश के अन्य प्रदेशों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए मायावती ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है और अब लखनऊ आकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई हैं.

बता दें कि आने वाले दिनों में मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान और तेलंगाना में विधानसभा के चुनाव होने हैं, जिसके मद्देनजर मायावती ने दिल्ली में रहकर अपनी तैयारी की. मायावती का पूरा फोकस अब लोकसभा चुनाव पर है, क्योंकि इस सियासी मैदान में ना तो वो एनडीए के साथ हैं और ना ही I.N.D.I.A. गठबंधन का हिस्सा है.

पिछली बार लखनऊ में रहने के दौरान मायावती ने बूथ से लेकर सेक्टर तक की कमेटी के गठन करने का लक्ष्य पार्टी के कार्यकर्ताओं को दिया था. निकाय चुनाव में मिली करारी हार के बाद मायावती ने बूथ स्तर से लेकर प्रदेश स्तर तक के संगठन को वापस से लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एक्टिव करने की जिम्मेदारी प्रदेश अध्यक्ष को दी थी.

पूरे यूपी में कैंप लगाएगी बसपा

इस बार यूपी में बसपा सभी लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने वाली है. इन प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया भी मायावती ने शुरू कर दी है. आने वाले सितंबर के महीने में बसपा सभी 75 जिलों में कैडर कैंप का आयोजन करने जा रही है, जिसकी जिम्मेदारी जिला अध्यक्षों को दी गई है. कैडर कैंप के तहत सभी 75 जिलों में एक-एक दिन का कैंप लगेगा. बसपा के कैडर से जुड़े हुए तमाम लोग इस कैंप में सम्मिलित होंगे. कैडर कैंप के तहत पार्टी अपने पुराने कैडर के लोगों को जोड़ने की रणनीति बना रही है.

 

Also Read: Sambhal Crime: मायावती के बर्थडे पर मिट्टी का केक काटने वाले 8 साल बाद गिरफ्तार, आरोपी बोला- घटना के वक्त BJP में था

Get real time updates directly on you device, subscribe now.