बदहाल स्थिति के बारे में विशेष जिम्मेदारी का परिचय दे सरकार: मायावती

Sandesh Wahak Digital Desk: UP A सोमवार से शुरू हो रहां है. इसको लेकर बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से लगातार दो ट्वीट किये हैं, जिसमें जनहित के मुद्दों को लेकर सरकार से जिम्मेदारी की बात कही है. साथ ही, विपक्ष को भी नसीहत दी है कि वो सरकार के वादों एवं दावों की याद दिलाए.

मायावती का ट्वीट

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए मायावती ने लिखा कि ‘यूपी विधानसभा के कल से शुरू हो रहे सत्र में सरकार आमजनहित के जरूरी मुद्दों जैसे बढ़ती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी तथा सड़क, बिजली, पानी, शान्ति-व्यवस्था व सुरक्षा आदि की बदहाल स्थिति के बारे में विशेष जिम्मेदारी का परिचय दे, क्योंकि इनको लेकर लोगों का जीवन त्रस्त व अस्त-व्यस्त.’

अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि ‘साथ ही, यूपी की सरकार द्वारा जनहित, जनकल्याण व विकास के मामलों में इनके धाराप्रवाह वादों एवं दावों के प्रति सदन में उत्तरदायित्व बनाने तथा इन्हें इधर-उधर के बजाय तथ्यात्मक बातें ही सदन में रखने को मजबूर करने के लिए विपक्ष द्वारा नियमों के तहत इनको बाध्य करना ज्यादा जरूरी.’

बता दें कि यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने सोमवार को विधानमंडल सत्र को लेकर सभी दलों की बैठक बुलाई. इस बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. वहीं, सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है. इसके जरिये सत्ता पक्ष और विपक्ष, दोनों अपने-अपने एजेंडे को धार देने की रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं.

मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के अलावा कांग्रेस और बसपा टमाटर, छुट्टा पशु, महंगाई और कानून-व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे. वहीं, बीजेपी भी विकास के मुद्दे पर केंद्रित रहते हुए पलटवार करने की पूरी तैयारी कर रही है.

 

Also Read: UP विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से, आज होगी सर्वदलीय बैठक

Get real time updates directly on you device, subscribe now.