20 महीने बाद 20 रैलियां करेंगी Mayawati, जल्द होंगी सक्रिय

Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 4 राज्यों के विधानसभा चुनाव में बसपा प्रमुख मायावती चुनावी रैलियां करेंगी, जहाँ 2024 लोकसभा चुनाव से पहले मायावती (Mayawati) का सबसे बड़ा चुनावी अभियान माना जा रहा है। वहीं 6 नवंबर से शुरू होने वाली बसपा प्रमुख मायावती की चुनावी रैली मध्य प्रदेश और राजस्थान में होंगी, इसके बाद फिर तेलंगाना और छत्तीसगढ़ में लोगों के बीच मायावती पहुंचेंगी।

बता दें 2024 चुनाव से पहले बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) की 20 चुनावी रैलियां राज्यों के चुनाव में NDA और INDIA का समीकरण बिगाड़ सकती है। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मायावती ने चार राज्यों के विधानसभा चुनाव पर फोकस कर दिया है। इन चार राज्यों मायावती कुल 20 रैलियां करेंगी।

इससे पहले बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने 2022 के विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में 18 मंडलों में 18 रैलियां की थी। एक जनसभा उत्तराखंड में और एक पंजाब में चुनावी जनसभा की थी। उसके बाद से उनके कहीं भी इस तरह की चुनावी सक्रियता नजर नहीं आई थी। हालांकि कर्नाटक और तमिलनाडु के साथ तेलंगाना में भी उन्होंने एक-एक जन सेवा मार्च महीने में की थी।

लेकिन अब मायावती राजस्थान में 8 चुनावी जनसभाएं करेंगी। मध्य प्रदेश में भी 8 चुनावी जनसभाएं करेंगी। छत्तीसगढ़ में दो और तेलंगाना में भी दो चुनावी जनसभा मायावती करेंगी।

Also Read: बिना भेदभाव मिल रहा योजनाओं का लाभ’, अलीगढ़ में बोले सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.