Mayor Election: शाइस्ता का पत्ता साफ, BSP की तरफ से 10 लोगों ने की दावेदारी

अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता का पत्ता साफ होने के बाद बसपा में महापौर चुनाव (Mayor Election) लड़ने के लिए 10 लोगों ने दावेदारी की है।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क/लखनऊ। अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता का पत्ता साफ होने के बाद बसपा में महापौर चुनाव (Mayor Election) लड़ने के लिए 10 लोगों ने दावेदारी की है। करीब एक महीने से शाइस्ता (Shaista) के फरार रहने से यह तय माना जा रहा था कि बसपा (BSP) उसे अब चुनाव नहीं लड़ाएगी।

दरअसल, उमेश पाल शूटआउट केस में नामजद एफआईआर (FIR) होने के बाद शाइस्ता परवीन फरार हैं और उनके ऊपर पुलिस ने इनाम भी घोषित किया हुआ है। वहीं निकाय चुनाव को लेकर आरक्षण की अधिसूचना जारी होते ही चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। जिसके बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने शाइस्ता परवीन के ऊपर बड़ा एक्शन लिया है।

उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी है शाइस्ता परवीन

बता दें कि शाइस्ता परवीन उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी हैं और उन पर 25 हज़ार का इनाम घोषित है। शाइस्ता फरार चल रही हैं। इस साल जनवरी में शाइस्ता परवीन बसपा में शामिल हुई थी और पार्टी ने शाइस्ता को प्रयागराज से मेयर पद का उम्मीदवार बनाया था। शाइस्ता ने चुनाव की तैयारियां भी शुरू कर दी थीं।

एफआईआर में शाइस्ता का नाम आने के बाद मायावती ने 27 फरवरी को ट्वीट कर कहा था कि अगर शाइस्ता दोषी होगी तो उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जाएगा।

Also Read: Lucknow: फ्लैट बेचने के लिए कीमत घटाने की तैयारी में LDA, दाम 25% कम किए जाने की चल…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.