MCD: शिखा राय ने नामांकन लिया वापस, शैली ओबरॉय निर्विरोध मेयर निर्वाचित

बीजेपी प्रत्याशी द्वारा MCD चुनाव से अपना नामांकन वापस लेने के बाद आप की शैली ओबेरॉय को सर्वसम्मति से दिल्ली नगर निगम का मेयर चुना गया है।

Sandesh Wahak Digital Desk। बीजेपी प्रत्याशी द्वारा MCD चुनाव से अपना नामांकन वापस लेने के बाद आप की शैली ओबेरॉय को सर्वसम्मति से दिल्ली नगर निगम का मेयर चुना गया है। महापौर के चुनाव में आम आदमी पार्टी की मौजूदा शैली ओबेरॉय और भाजपा नेता शिखा राय के बीच सीधा मुकाबला होने की उम्मीद थी, लेकिन भाजपा की वापसी ने परिणामों को सत्तारूढ़ आप (AAP) के लिए आसान बना दिया। मतदान एमसीडी मुख्यालय सिविक सेंटर में हुआ। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ओबेरॉय को जीत की बधाई दी।

बता दें कि दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी (AAP) सत्तारूढ़ पार्टी है। मेयर चुनाव के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें मौजूदा महापौर शैली ओबेरॉय और बीजेपी की शिखा राय (Shikha Rai) थीं। लेकिन शिखा राय ने बुधवार को अचानक अपना नाम वापस ले लिया, इसके बाद शैली ओबेरॉय मेयर चुन ली गईं।

बीजेपी की सोनी पांडेय ने भी वापस लिया नाम

शिखा रॉय ने कहा कि शैली ओबरॉय संविधानिक पद की गरिमा बनाए रखें, स्टैंडिंग कमेटी के चुनाव को कराने में सहयोग करें। बुधवार को मेयर चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने के चंद मिनटों बाद ही बीजेपी ने मेयर और डिप्टी मेयर दोनों की उम्मीदवारी वापस ले ली। इसके बाद AAP की शैली ओबेरॉय दूसरी बार निर्विरोध दिल्ली की मेयर चुन ली गईं। इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार वार्ड से आप के मौजूदा डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल (Aaley Mohammad Iqbal) भी दोबारा डिप्टी मेयर बन गए हैं। बीजेपी की सोनी पांडेय (Soni Pandey) ने भी अपना नाम वापस ले लिया। बीजेपी प्रत्याशी का नाम वापस लेने के बाद पीठासीन अधिकारी मुकेश गोयल ने शैली ओबेरॉय को मेयर घोषित कर दिया।

शिखा राय ने शैली ओबरॉय को दी बधाई

एमसीडी सदन में बीजेपी की मेयर पद की उम्मीदवार शिखा राय ने खुद ये एलान किया कि वो अपना नाम वापस ले रहीं हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि वो डॉ शैली ओबेरॉय को बधाई देती हैं और आग्रह करती हैं कि मेयर स्टेंडिंग कमेटी का चुनाव होने दें। दरअसल, स्टेंडिंग कमेटी का मामला दिल्ली हाई कोर्ट में लंबित है।

शैली को मिले थे 150 टिकट

इससे पहले शैली ओबेरॉय 22 फरवरी को दिल्ली की मेयर चुनी गई थीं। उन्होंने बीजेपी की रेखा गुप्ता को 34 मतों के अंतर से हराया था। शैली को 150 वोट मिले थे, जबकि रेखा को कुल 266 वोट में से 116 वोट मिले थे। राष्ट्रीय राजधानी में मेयर पद के लिए बारी-बारी से एक-एक साल के पांच कार्यकाल के लिए चुनाव होता है। पहले साल में मेयर का पद महिलाओं, जबकि तीसरे साल में आरक्षित कैटेगरी के लिए होता है। अन्य तीन सालों (दूसरे, चौथे और पांचवें) में यह पद अनारक्षित कैटेगरी के लिए होता है।

Also Read: निकाय चुनाव: Nomination खत्म, अब अमेठी में राहुल और स्मृति की होगी…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.