चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए 15 मार्च को होगी मीटिंग, पीएम करेंगे अध्यक्षता

Sandesh Wahak Digital Desk : चुनाव आयोग में इस समय दो चुनाव आयुक्तों के पद खाली है, जहां इन्हें भरे जाने को लेकर प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाले पैनल की 15 मार्च को शाम 6 बजे बैठक होगी। वहीं नियम के अनुसार चुनाव आयोग में एक मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) के अलावा दो चुनाव आयुक्त होते हैं।

एक चुनाव आयुक्त अनूप चंद्र पांडे फरवरी में रिटायर हो गए थे। दूसरे अरुण गोयल ने 9 मार्च को अचानक इस्तीफा दे दिया, लिहाजा 3 सदस्यीय चुनाव आयोग में इस वक्त सिर्फ CEC राजीव कुमार ही हैं। अरुण गोयल मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) बनने की कतार में थे क्योंकि मौजूदा CEC राजीव कुमार फरवरी 2025 में रिटायर होने वाले हैं।

गोयल ने 21 नवंबर 2022 में चुनाव आयुक्त का पद संभाला था, जहां उनका कार्यकाल 5 दिसंबर 2027 तक था। चुनाव आयोग के सूत्रों के अनुसार गोयल और CEC राजीव कुमार के बीच फाइल पर मतभेद हैं। वहीं गोयल ने इस्तीफे के लिए निजी कारणों का हवाला दिया है, जहां केंद्र ने उन्हें पद छोड़ने से रोकने की कोशिश की थी। गोयल की सेहत भी ठीक है। इसलिए खराब सेहत के कारण इस्तीफे की अटकलों को खारिज किया गया है।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयोग लोकसभा चुनावों की तैयारियों का जायजा लेने पश्चिम बंगाल गए थे। गोयल ने पश्चिम बंगाल में तैयारियों से जुड़ी जानकारी देने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस में शामिल होने से इनकार कर दिया था। दोनों के बीच गंभीर मतभेद हो गए थे, जिसके बाद 5 मार्च को राजीव कुमार ने अकेले ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी और कहा था कि खराब सेहत के चलते गोयल दिल्ली लौट गए।

Also Read : TMC Candidates List : बहरामपुर से क्रिकेटर यूसुफ पठान को मिला टिकट, 42 सीटों पर TMC ने उतारे उम्मीदवार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.