फर्रुखाबाद में खनन माफिया के हौंसले बुलंद, ट्रैक्टर से कुचलकर सिपाही की हत्या

Sandesh Wahak Digital Desk: फर्रुखाबाद के नवाबगंज क्षेत्र में खनन माफिया के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि वह किसी भी अपराधिक घटना को बड़ी ही आसानी से अंजाम दे देते हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां अवैध खनन रोकने पहुंची पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया। जिसमें ट्रैक्टर के चपेट में आने से एक सिपाही की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि शनिवार रात अवैध रेत खनन की सूचना पर दारोगा संतोष कुमार, कांस्टेबल रोहित कुमार (24) और चमन के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के अनुसार वे लोग एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को रोककर उसके चालक से पूछताछ कर रहे थे। उसी दौरान चालक ने अपना वाहन आगे बढ़ा दिया। जिसकी चपेट में आने से रोहित गम्भीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि घायल रोहित को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां रविवार सुबह उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने मामले के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।

पुलिसकर्मी व पत्नी को कार ने रौंदा

सुलतानपुर जिले में पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में तैनात हेड कांस्टेबल (प्रधान आरक्षी) और उनकी पत्नी की रविवार को अमहट इलाके के पास लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर एक कार की चपेट में आ जाने से मौत हो गयी।

पुलिस ने यहां बताया कि हेड कांस्टेबल रामकेवल (43) अपनी पत्नी रीता (38) के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे और रास्ते में एक तेज रफ्तार कार ने दम्पति और एक साइकिल सवार को रौंद दिया।

उसने कहा कि टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल सवार दंपत्ति सड़क पर जा गिरे और सिर फट जाने के कारण दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसे में गम्भीर रूप से घायल साइकिल सवार कृष्ण प्रसाद यादव को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृत दम्पति के शव पोस्टमार्टम के लिये भेजे गये हैं।

Also Read: UP: अमेठी में भीषण सड़क हादसा, पांच लोगों की मौत, कई लोग गंभीर रूप से…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.