Mitchell Santner on INDvsNZ: भारत को रोकने के लिए न्यूजीलैंड का प्लान, इस खिलाड़ी ने किया खुलासा

Mitchell Santner on INDvsNZ: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भारतीय टीम का अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से है. भारत और न्यूजीलैंड (INDvsNZ) के बीच 22 अक्टूबर, 2023 को धर्मशाला में यह मैच खेला जाएगा. वहीं, इस मैच के लिए न्यूजीलैंड ने अपनी प्लानिंग शुरू कर दी है. कीवी टीम के स्टार स्पिन ऑलराउंडर मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) ने इसका खुलासा किया है.

World Cup 2023 Mitchell Santner on INDvsNZ

मिचेल सेंटनर ने कहा कि ‘यहां पिचों में थोड़ा पेस और उछाल है, लेकिन हमें यह देखना होगा कि जब हम इंडिया के खिलाफ उतरेंगे तो क्या ऐसा होगा. मुझे लगता है कि जिस तरह से रोहित शर्मा टीम इंडिया को शुरुआत दे रहे हैं, उस हिसाब से गेंदबाजी के दौरान हमारा पहला पावरप्ले बेहद ज्यादा महत्वपूर्ण होगा. हमें वही चीजें करनी होंगी जो हम अब तक कर रहे हैं. कसी हुई गेंदबाजी करनी होगी, दबाव बनाना होगा और फिर देखना होगा कि क्या होता है.’

सेंटनर ने आगे कहा कि ‘हम जानते हैं कि भारतीय टीम वाकई लाजवाब क्रिकेट खेल रही है. निश्चित तौर पर अपने घरेलू मैदान पर वह बड़ी चुनौती पेश करेंगे. अच्छी बात है कि हम भी फिलहाल अच्छी स्थिति में हैं. हम बस लगातार बेहतर करते जाना चाहते हैं.’

बता दें कि भारत और न्यूजीलैंड की टीमों ने अब तक इस टूर्नामेंट में 4-4 मुकाबले खेले हैं और सभी मुकाबलों में एकतरफा जीत हासिल की है. ऐसे में दोनों के बीच होने वाले इस मैच कड़ी टक्कर होने के काफी आसार नजर आ रहे हैं.

 

Also Read: Rohit Sharma Virat Kohli in World Cup 2023: इस मामले में टॉप पर हैं रोहित और विराट, यहां देखे आंकड़े

Get real time updates directly on you device, subscribe now.