कुशीनगर में ओपी राजभर के बेटे पर भीड़ का हमला, गाड़ी जलाने की कोशिश

Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी के कुशीनगर के पडरौना कोतवाली के चिरहियावा गांव में सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर के बेटे अरविंद राजभर पर भीड़ ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं भीड़ ने अरविंद राजभर की गाड़ी को भी जलाने की कोशिश की। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद अरविंद राजभर को वहां से निकाल लिया।

मिली जानकारी के मुताबिक अरविंद पार्टी पदाधिकारियों के साथ चिरहियवा गांव में एक हत्याकांड में मृतक के परिजनों से मुलाकात और शोक संवेदनाएं व्यक्त करने पहुंचे थे। तो वहीं अरविंद राजभर ने एक वीडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया कि पुलिस को कई बार सूचित करने के बाद भी वहां सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं की गई थी।

अरविंद राजभर ने कहा कि स्थानीय ग्राम प्रधान के साथ 200 से 300 लोगों की भीड़ ने उनकी गाड़ी को घेर कर पत्थरबाजी की। इतना ही भीड़ ने उनकी गाड़ी में आग लगाने की भी कोशिश की।

अरविंद राजभर ने कहा कि वह विश्वनाथ राजभर के परिवार से मिल कर उन्हें सांत्वाना देने गए थे, जिनकी गांव के ही चार लोगों ने हत्या कर दी थी। अरविंद राजभर के मुताबिक जब वो पीड़ित परिवार से मिल कर लौट रहे थे, उसी दौरान रास्ते में साजिश के तहत ग्राम प्रधान की अगुवाई में दो सौ से तीन सौ लोगों की भीड़ ने घेर लिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल भीड़ से जान बचाकर वे पूर्व विधायक रामानंद बौद्ध के आवास पर हैं।

ओपी राजभर ने प्रमुख गृह सचिव और डीजीपी से की बात

तो वहीं बेटे पर हुए इस हमले को लेकर सुभासभा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने यूपी के प्रमुख गृह सचिव संजय प्रसाद और डीजीपी विजय कुमार से बात कर, स्थिति से अवगत कराया। इसके साथ ही ओपी राजभर ने जिला एसपी के खिलाफ शिकायत की है।

Also Read : बहराइच: एक ही बैंक खाते पर जुट गए 14 साइबर अपराधी, निकाल डाले लाखों रुपए

Get real time updates directly on you device, subscribe now.