Modi Cabinet 3.0: UP से ये नेता बन सकते हैं NDA सरकार में मंत्री, इनको किया गया फोन

Modi Cabinet 3.0: भारतीय जनता पार्टी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की तीसरी सरकार का शपथ ग्रहण आज शाम करीब 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में होगा। NDA सरकार में यूपी से भी मंत्री बनाए जाएंगे। इसमें भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी दलों के नेता भी शामिल हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा नेता और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह, मीरजापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल (अपना दल सोनेलाल) और राष्ट्रीय लोकदल के नेता और राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी मंत्री बनाए जा सकते हैं।

इसके साथ ही सूची में बीजेपी नेता और राज्यसभा सांसद दिनेश शर्मा, पीलीभीत से नवनिर्वाचित सांसद और यूपी सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद का नाम होने की भी संभावना है।

यूपी में बीजेपी और उसके सहयोगियों ने चार जून को संपन्न हुए लोकसभा चुनावों में कुल 36 सीटें मिली हैं। इसमें एक अपना दल, 2 राष्ट्रीय लोकदल और 33 सीटें बीजेपी की है।

शनिवार शाम जब यह तय हो गया कि किस गठबंधन के दल को कितने मंत्री पद दिए जाएंगे। उसके बाद उसकी जानकारी गठबंधन की अलग अलग पार्टी के नेताओ को दी गई। उनकी हामी के बाद से कॉल जाने शुरू हुए।

Also Read: Modi Cabinet 3.0: मोदी कैबिनेट में कौन-कौन बनेगा मंत्री? इन नेताओं के पास आई कॉल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.