MP BJP Candidates List: कांग्रेस के गढ़ में उतरेंगे मोदी के सिपाही, बीजेपी ने की यह खास तैयारी

Sandesh Wahak Digital Desk: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी किसी तरह की कोई गुंजाइश नहीं छोड़ना चाहती है, जहाँ कांग्रेस को घेरने के लिए बीजेपी ने अपने सांसद और केंद्रीय मंत्रियों को भी चुनावी रण में उतारा है ताकि सियासी तौर पर पार्टी के लिए बंजर पड़ी जमीन पर भी कमल खिलाया जा सके।

वहीं ऐसे में दिग्गज नेताओं को बीजेपी ने उन्हीं सीटों पर उतारा है, जहां पर पार्टी कमजोर नजर आ रही थी। इसके साथ ही बीजेपी ने टिकट के जरिए जाति समीकरण और क्षेत्रीय बैलेंस बनाने की कवायद की है, वहीं बीजेपी ने मध्य प्रदेश चुनाव के लिए सोमवार देर शाम 39 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी की है। इसके पहले बीजेपी 17 अगस्त को 39 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था और अब एक महीने में ही दूसरी लिस्ट जारी कर दी है।

राज्य की कुल 230 विधानसभा सीटों में से बीजेपी ने 78 सीटों पर कैंडिडेट की घोषणा कर दी है, जहाँ बीजेपी ने अभी तक जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, उनमें 75 सीटों पर विपक्षी दल का कब्जा है। वहीं ऐसे में साफ है कि बीजेपी काफी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है। बता दें बीजेपी ने सोमवार को 39 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी है, उसमें 6 महिला, 10 एसटी और 4 एससी उम्मीदवारों को जगह मिली है।

इसके पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में 39 सीटों के टिकटों की फेहरिश्त में 13 एसटी, 8 दलित, 13 ओबीसी और 5 टिकट सामान्य वर्ग के उम्मीदवार पर भरोसा जताया है। वहीं इस तरह से बीजेपी का पूरा फोकस दलित-ओबीसी-आदिवासी वोटों पर है, क्योंकि यह तीनों ही जातियां किसी भी दल का खेल बनाने और बिगाड़ने की क्षमता रखते हैं। इसीलिए बीजेपी ने महिलाओं के साथ-साथ जातीय समीकरण का भी ख्याल रखा है।

Also Read: ‘उनकी सीने की ठुकाई खत्म हो जाएगी’, असदुद्दीन ओवैसी के चैलेंज पर कांग्रेस का पलटवार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.