MS Dhoni Historic Record In IPL: धोनी के नाम दर्ज हुआ नया रिकॉर्ड, आसपास भी नहीं रोहित-कोहली

MS Dhoni Historic Record In IPL: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के ज़रिए बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने इतिहास रचते हुए आईपीएल का वह रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. जहां तक अभी रोहित शर्मा और विराट कोहली भी नहीं पहुंच सके हैं.

MS Dhoni Historic Record In IPL

दरअसल, धोनी आईपीएल इतिहास में 150 जीत का हिस्सा होने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी अब तक यह आंकड़ा नहीं छू सके हैं. हैदराबाद के खिलाफ मैच में धोनी बतौर प्लेयर 150वीं आईपीएल जीत का हिस्सा बने. धोनी इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 135 और राइजिंग पुणे सुपर जाइंट के लिए 15 जीत का हिस्सा रहे. चेन्नई की टीम 2016 और 2017 के दौरान बैन रही थी, जिसके चलते धोनी साइजिंग पुणे सुपर जाइंट का हिस्सा बने थे.

सबसे ज़्यादा आईपीएल मैच जीतने वाले खिलाड़ी

एमएस धोनी- 150 जीत
रवींद्र जडेजा- 133 जीत
रोहित शर्मा- 133 जीत
दिनेश कार्तिक- 125 जीत
सुरेश रैना- 125 जीत

MS Dhoni Historic Record In IPL

आईपीएल 2024 में अब तक नाबाद हैं धोनी

बता दें कि एमएस धोनी अब तक आईपीएल 2024 में नाबाद हैं. कोई भी गेंदबाज़ उनका विकेट नहीं ले सका है. माही ने अब तक सात पारियों में बैटिंग कर ली है, जिसमें 259.46 के स्ट्राइक रेट से 96 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत अनंत का रहा है. क्योंकि वह एक बार भी आउट नहीं हुए.

MS Dhoni Historic Record In IPL

धोनी का हाई स्कोर 16 गेंदों में 36* रनों का रहा है, जो उन्होंने इस सीज़न में पहली बार बैटिंग करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ बनाया था. अब देखना दिलचस्प होगा कि बाकी के मैचों में उन्हें कोई आउट कर पाता या फिर वह पूरे सीज़न ही नाबाद रहते हैं. जोकि अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा।

Also Read: MS Dhoni Biggest Fan: धोनी के लिए है गजब की दीवानगी… 103 बरस के डाई हार्ड फैन का माही से मिलने का है सपना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.