MS Dhoni T20 Record In Wicketkeeping: ‘ट्रिपल सेंचुरी’ लगाने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने MS धोनी, देखें आंकड़ें

MS Dhoni T20 Record: आईपीएल के शुरू होने से पहले ही MS धोनी को लेकर क्रिकेट जगत में खूब चर्चाएं चल रही थीं. वो चाहे उनके लम्बे बाल वाले लुक को लेकर रही हों. या फिर 42 साल की उम्र में उनके बेहतरीन फिटनेस की चर्चा रही हो. ये सभी उनके प्रशंसकों को खूब भाया.

वैसे तो एमएस धोनी ने शुरुआती दो मुकाबलों में सिर्फ विकेटकीपिंग से ही जलवा बिखेरा था. लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2024 का तीसरा मुकाबला खेला और इसमें माही की बैटिंग भी देखने को मिली.

अपनी बैटिंग के दौरान धोनी ने 16 गेंद में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37* रन बनाकर समा ही बांध दिया. लेकिन उससे पहले उन्होंने विकेटकीपिंग में कमाल करते हुए खास तिहरा शतक पूरा कर लिया और वह इस आंकड़े को छूने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बन गए.

दरअसल, धोनी ने टी20 क्रिकेट में स्टंप के पीछे से 300 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बना लिया. माही ने टी20 की 367 पारियों में बतौर विकेटकीपर 300 बल्लेबाज़ों को पवेलियन की राह दिखाई. धोनी 300 का आंकड़ा छूने वाले दुनिया के पहले विकेटकीपर बने. लिस्ट में पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर कामरान अकमल दूसरे नंबर पर हैं, जिन्होंने 281 पारियों में 274 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है.

टी20 में बतौर विकेटकीपर सबसे ज़्यादा ज़्यादा शिकार

1- एमएस धोनी- 300 (367 पारियों मे)
2- कमरान अकमल- 274 (281 पारियों में)
3- दिनेश कार्तिक- 274 (325 पारियों में)
4- क्विंटन डि कॉक- 270 (290 पारियों में)
5- जॉस बटलर- 209 (259 पारियों में)

बता दें कि धोनी ने यह तिहरा शतक पृथ्वी शॉ के कैच के साथ पूरा किया था. दिल्ली कैपिटल्स ने पारी का दूसरा विकेट 11वें ओवर में शॉ के रूप में खोया था. पृथ्वी शॉ को रवींद्र जडेजा ने आउट किया था. जडेजा की गेंद पर धोनी ने दिल्ली के ओपनर का कैच पकड़ा था.

Also Read: Fastest Bowlers Of IPL History: रफ्तार के सौदागर… IPL इतिहास के 5 सबसे तेज गेंदबाज, खौफ खाते हैं बल्लेबाज

Get real time updates directly on you device, subscribe now.