MS Dhoni: आंखों में आंसू, चेहरे पर उदासी… चेन्नई की हार से खत्म हुआ माही का क्रिकेट सफर?

MS Dhoni: आईपीएल 2024 का 68वां मैच सीज़न का सबसे रोमांचक मुकाबला रहा. यह मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच हुआ. जहां रॉयल चैलेंजर्स ने सुपर किंग्स को हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली. तो वहीं, इस हार के बाद चेन्नई और एमएस धोनी के फैंस काफी भावुक हो गए, क्योंकि फैंस को माही की आंखों में आंसू नजर आए. अब हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या ये धोनी का आखिरी आईपीएल मैच था.

हार के बाद टूट गए माही

MS Dhoni

42 साल के धोनी ने 13 गेंदों में 25 रन की पारी खेली, जिसमें एक शानदार छक्का भी शामिल था. लेकिन, अंतिम ओवर में आउट होने के बाद धोनी भावुक हो गए और गुस्सा भी दिखाया. डगआउट में जाते समय उन्होंने अपना बल्ला भी फेंक दिया था. मैच के बाद धोनी को खिलाड़ियों से हाथ मिलाते हुए मैदान से बाहर जाते देखा गया. माना जा रहा है कि ये सीजन धोनी का आखिरी सीज़न हो सकता है. हालांकि, धोनी ने अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं की है.

MS धोनी का IPL प्रोफाइल

MS Dhoni

आईपीएल में एमएस धोनी पहले मैच से ही चेन्नई सुपर किंग्स के साथ जुड़े हुए हैं. उन्होंने पूरे आईपीएल में अब तक 264 मैच खेले हैं. इन 264 मैचों में उन्होंने 137.54 की स्ट्राइक रेट से 5,243 रन बनाए हैं. जिसमें 24 अर्धशतक भी शामिल हैं. एमएस धोनी का बेस्ट स्कोर नाबाद 84 रन है. उन्होंने अपने आईपीएल करियर में अब तक 363 चौके और 252 छक्के लगाए हैं.

उन्होंने आईपीएल 2024 में 14 मैच खेले हैं. इन 14 मैचों में उन्होंने 220.55 की स्ट्राइक रेट से 161 रन बनाए हैं. जिसमें 14 चौके और 13 छक्के शामिल हैं. ये आंकड़े तब के हैं. जब धोनी आखिरी के 12 या 10 गेंदें खेलने के लिए मैदान पर आते थे.

धोनी का क्रिकेट करियर

MS Dhoni

1- आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स को पांच बार चैंपियन बनाया.
2- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले सबसे सफल कप्तानों में से एक.
3- भारत को एक टी20 विश्व कप, एक वनडे विश्व कप और एक आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी दिलाई.
4- 2008 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार, 2009 में पद्म श्री, और 2018 में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया.

Also Read: IPL 2024: RCB ने रचा इतिहास, शुरुआती 7 मैचों में हार के बाद प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.