MS Dhoni की जर्सी का नंबर 7 हुई रिटायर, BCCI ने लिया बड़ा फैसला

MS Dhoni Jersey No 7 : भारत के सबसे सफल कप्तान एमएस धोनी की जर्सी नंबर 7 अब किसी खिलाड़ी को नहीं दिया जाएगा। बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए धोनी की जर्सी नंबर को रिटायर करने का फैसला किया है। धोनी के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने के तीन साल बाद बीसीसीआई ने खेल में उनके योगदान को श्रद्धांजलि देते हुए, विश्व कप विजेता कप्तान द्वारा पहने गए नंबर को ‘रिटायर’ करने का फैसला किया है।

इससे पहले ये सम्मान पाने वाले एकमात्र अन्य क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर हैं। बीसीसीआई ने 2017 में उनकी सिग्नेचर नंबर 10 जर्सी को भी हमेशा के लिए रिटायर करने का फैसला किया था।

Image

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई ने राष्ट्रीय टीम के खिलाड़ियों, विशेषकर पदार्पण करने वाले खिलाड़ियों को सूचित कर दिया है कि उनके पास तेंदुलकर और धोनी से जुड़े नंबरों का विकल्प नहीं है, अब वह इस नंबर की जर्सी नहीं पहन सकेंगे।

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया “युवा खिलाड़ियों और वर्तमान भारतीय टीम के खिलाड़ियों को एम एस धोनी की नंबर 7 जर्सी (MS Dhoni Jersey No 7) नहीं चुनने के लिए कहा गया है। बीसीसीआई ने खेल में उनके योगदान के लिए धोनी की जर्सी को रिटायर करने का फैसला किया है। एक नए खिलाड़ी को नंबर 7 नहीं मिल सकता, और नंबर 10 पहले से ही उपलब्ध नंबरों की सूची से बाहर था।”

एमएस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार

एमएस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार है। उनकी कप्तानी में भारत ने 2007 का टी20 वर्ल्ड कप जीता था। उसके बाद धोनी की कप्तानी में भारत ने 2011 ओडीआई वर्ल्ड कप का ख़िताब जीता, जिसके फाइनल में धोनी को सर्वश्रेष्ठ प्लेयर चुना गया था।

इसके बाद 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी भी भारत ने धोनी की कप्तानी में जीता। इसके बाद से अभी तक भारत कोई भी आईसीसी का खिताब नहीं जीत पाया है

Get real time updates directly on you device, subscribe now.