MVA Seat Sharing: कांग्रेस 17 और शरद पवार की NCP 10 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, ठाकरे परिवार के खाते में कितनी सीटें?

MVA Press Conference: देश में आम चुनावों का बिगुल बज चुका है. चुनाव की तारीखों के एलान के बाद से महाराष्ट्र में सीट शेयरिंग को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई थीं. जिसको लेकर कई बैठकें भी हुईं. हालांकि, आज महाराष्ट्र में MVA के लिए बड़ा दिन साबित हुआ है. महाविकास अघाड़ी के घटक दलों ने आज एक प्रेस कांफ्रेंस बुलाकर MVA में सीट बंटवारे को लेकर अहम जानकारी दी हैं. अब कौन कितनी सीटों लड़ेगा ये साफ हो गया है…

कांग्रेस इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव

अमरावती, नागपुर, नांदेद, जालना, उत्तर मध्य मुंबई, पुणे, नन्दुरबार, धुले, अकोला, लातूर, सोलापुर, कोल्हापुर, भंडारा गोंदिया, गहचीरोली चूमुर, रामटेक, नार्थ मुंबई.

शरद पवार की एनसीपी 10 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

बारामती, शीरूर, सातारा, भिवंडी, डिंडोरी, रावे, वर्धा, अहमदनगर दक्षिण, बिड.

उद्धव ठाकरे की शिवसेना 21 सीटों पर चुनाव लड़ेगी

जलगांव, पारभासी, नासिक, थाने, कल्याण, मावल, धराशिव, बुलढाना, शंभजीनगर, शिरडी, सांगली, हिंगोली, यवतमाल वसीम, मुंबई नार्थ वेस्ट, दक्षिण मध्य मुंबई, मुंबई दक्षिण, मुंबई उत्तर पूर्व.

Also Read: PM मोदी के पीलीभीत दौरे पर कांग्रेस का तंज, कहा- याद करें यह वही वादा है तो प्रधानमंत्री ने…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.