नरेंद्र मोदी सरकार जल्द कर सकती DA में बढ़ोतरी का ऐलान, जानिये- कितना होगा इजाफा

Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्र में सत्तासीन नरेंद्र मोदी सरकार जल्द ही अपने करीब 47.58 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनर्स को गुड न्यूज देने वाली है. माना जा रहा है कि एक करोड़ (47.58 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनर्स) कर्मचारियों के लिए जल्द ही महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) की घोषणा कर सकती है.

इसके लिए कोई तारीख तो तय नहीं हुई है, लेकिन माना जा रहा है कि आगामी कुछ दिनों में केंद्र सरकार यह खुशखबरी दे सकती है. इस बीच यह भी जानकारी आ रही है कि अक्टूबर में डीए बढ़ने की घोषणा होगी, लेकिन इसकी संभावना कम है.

46 प्रतिशत हो जाएगा महंगाई भत्ता

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, केंद्र सरकार 47.58 लाख केंद्रीय कर्मचारियों और 69.76 लाख पेंशनर्स के लिए 4 प्रतिशत डीए का ऐलान कर सकती है, इस बढ़ोतरी के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का भत्ता 46 प्रतिशत हो जाएगा, जो वर्तमान में 42 प्रतिशत है. अगर ऐसा हुआ सितंबर की सैलरी बढ़ आएगी.

यहां पर बता दें कि सब्जियों और फलों के साथ ही खाद पदार्थों के दाम भी आसमान छू रहे हैं. महंगाई के चलते सरकारी कर्मचारियों का भी बुरा हाल है. इस बीच अगर सितंबर महीने में डीए बढ़ा तो कर्मचारियों की सैलरी में भी इजाफा हो जाएगा. इसके चलते उन्हें त्योहारी सीजन में बड़ी राहत मिलेगी.

कर्मचारी कर रहे डीए का इंतजार

गौरतलब है कि 7वें वेतन आयोग के अनुसार, अब वर्ष में दो बार ही डीए में इजाफा किया जाता है. इससे पहले मार्च के महीने में डीए  में 4 प्रतिशत का इजाफा किया गया था, जिसके बाद डीए 38 प्रतिशत से बढ़कर 42 प्रतिशत हो गया था. इसके बाद लंबे समय से केंद्रीय कर्मचारी डीए बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं.

वहीं, सूत्रों के हवाला से यह भी चर्चा सामने आई है कि आगामी अक्टूबर महीने में डीए की घोषणा होने की संभावना है। अगर ऐसा हुआ तो अक्टूबर की सैलरी में इजाफा होगा. वहीं जानकारों का मानना है कि केंद्र सरकार डीए में बढ़ोतरी की घोषणा आगामी कुछ दिनों में कर देगी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.