‘नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली और…’, राहुल गांधी ने क्यों कही ये बात?

Sandesh Wahak Digital Desk: देश की सबसे बड़ी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) के रिजल्ट के बाद से एनटीए पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है।

राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा कि ‘नरेंद्र मोदी ने अभी शपथ भी नहीं ली है और NEET परीक्षा में हुई धांधली ने 24 लाख से अधिक स्टूडेंट्स और उनके परिवारों को तोड़ दिया है। एक ही एग्जाम सेंटर से 6 छात्र मैक्सिमम मार्क्स के साथ टॉप कर जाते हैं, कितनों को ऐसे मार्क्स मिलते हैं जो टेक्निकली संभव ही नहीं है, लेकिन सरकार लगातार पेपर लीक की संभावना को नकार रही है’।

अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने कहा कि ‘शिक्षा माफिया और सरकारी तंत्र की मिलीभगत से चल रहे इस ‘पेपर लीक उद्योग’ से निपटने के लिए ही कांग्रेस ने एक रोबस्ट प्लान बनाया था। हमने अपने मैनिफेस्टो में कानून बना कर छात्रों को ‘पेपर लीक से मुक्ति’ दिलाने का संकल्प लिया था’।

‘आज मैं देश के सभी स्टूडेंट्स को विश्वास दिलाता हूं कि मैं संसद में आपकी आवाज़ बन कर आपके भविष्य से जुड़े मुद्दों को मज़बूती से उठाऊंगा। युवाओं ने INDIA पर भरोसा जताया है – INDIA उनकी आवाज़ को दबने नहीं देगा’।

प्रियंका ने कही ये बात

इससे पहले प्रियंका गांधी के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी पिछले महीने हुई ‘राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा-स्नातक’ (NEET UG) में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। महाराष्ट्र सरकार ने परीक्षा को तत्काल रद्द करने की मांग करते हुए आरोप लगाया कि नतीजों में राज्य के छात्रों के साथ अन्याय हुआ है।

NTA ने दी सफाई

तो वहीं नीट यूज 2024 के रिजल्ट को लेकर चल रहे विवाद के बीच परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सफाई दी है। एनटीए के डीजी सुबोध कुमार सिंह ने कहा कि हमारे पास ऐसा कुछ नहीं है, जिसे छिपाया जाए। रिजल्ट तैयार हो जाता है तो हम घोषित कर देते हैं। सोशल मीडिया पर जितनी भी जानकारियां आ रही हैं, वह हमारी प्रेस रिलीज से आ रही है।

एनटीए के डीजी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमने 4700 सेंटर पर परीक्षा आयोजित किया था। जिसका रिजल्ट 4 जून को घोषित किया गया था। सुबोध कुमार सिंह ने एनटीए को एक पारदर्शी संस्था बताते हुए कहा कि हम सभी चैलेंज को एड्रेस करते हैं।

Also Read: Modi Cabinet 3.0: मोदी कैबिनेट में कौन-कौन बनेगा मंत्री? इन नेताओं के पास आई कॉल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.