Lucknow University विधि संकाय में शुरू हुआ नेशनल लॉ फेस्ट

लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के विधि संकाय में नेशनल लॉ फेस्ट की शुरुआत हुई।

संदेशवाहक डिजिटल डेस्क। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) के विधि संकाय में नेशनल लॉ फेस्ट की शुरुआत हुई। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एडिशनल एडवोकेट जनरल प्रशांत सिंह अटल ने किया। उन्होंने विधि के अध्ययन को सकारात्मक दृष्टिकोण बताते हुए छात्रों को विधि के व्यवहारिक ज्ञान से परिचित होने के लिए प्रेरित किया।

अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रिजाल्यूशन एंड ड्राफ्टिंग सोसायटी के द्वारा आयोजित फेस्ट की विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. पूनम टंडन एवं स्टेट लीगल सर्विस अथॉरिटी के ओएसडी भागीरथ वर्मा थे। प्रो.पूनम टंडन ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधि संकाय अपने आप में मॉडल है, जिससे अन्य संकाय प्रेरणा लेते हैं। कार्यक्रम के अंत में विधि संकाय के अधिष्ठाता प्रो.बंशीधर सिंह ने अतिथियों एवं निर्णायक मंडल के सदस्यों का धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही बताया कि तीन दिवसीय इस नेशनल लॉ फेस्ट में देशभर की 200 से अधिक टीमें प्रतिभाग कर रही हैं,जिसमें 600 सदस्य हैं।

कार्यक्रम के पहले दिन क्लाइंट काउंसलिंग एवं मिडिएशन की प्रतियोगिता में टीमों ने प्रतिभाग किया। फेस्ट का समापन 09 अप्रैल को होगा। इस अवसर पर सोसायटी के टीचर कोऑर्डिनेटर प्रो.हरीशचंद्र राम, प्रो.राकेश कुमार सिंह, स्टूडेंट डीन इन्द्र दमन तिवारी, तुषार, स्वराज आदि उपस्थित रहे।

Also Read: Agniveer: लिखित परीक्षा का पूरा शेड्यूल जारी, ऐसे डाउनलोड करें Admit Card

Get real time updates directly on you device, subscribe now.