Nawazuddin Siddiqui को मिली राहत, अदालत ने दे दी क्लीन चिट

Nawazuddin Siddiqui News : नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ छेड़छाड़ के आरोपों की जांच के बाद, यूपी पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है।

इसके साथ ही अदालत ने भी पुलिस की एफआर को मानते हुए इस मुकदमे की फाइल बंद करके एक्टर को राहत दी है, वहीं लगभग दस साल पहले, बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) की पत्नी आलिया सिद्दीकी ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में बाल यौन अपराध संरक्षण अधिनियम (POCSO) के तहत अदालत में बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के चार सदस्यों के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई थी। आइये जानते है इसके बारे में विस्तृत से-

यह है पूरा मामला –

आपको बता दें आलिया सिद्दीकी ने अपनी एफआईआर में यह आरोप लगाया था कि नवाजुद्दीन के भाई मिनाजुद्दीन ने कथित तौर पर 2012 में परिवार की एक नाबालिग सदस्य के साथ छेड़छाड़ की थी, जिसमें अन्य लोगों ने भी उनका साथ दिया था।

जानकारी के अनुसार इस मामले की जांच करने के बाद, पुलिस ने पिछले साल एक एफआर (फाइनल रिपोर्ट) पेश की थी, जिसमें अभिनेता और उनके परिवार को इस मामले में क्लीन चिट दी गई थी।

पुलिस की तरफ से क्लीन चिट मिलने के बाद पॉक्सो एक्ट कोर्ट के जज रितेश सचदेवा ने शिकायतकर्ता को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था, वहीं उस समय आलिया सिद्दीकी ने कोर्ट से पुलिस एफआर को रद्द करने के लिए प्रोटेस्ट एप्लीकेशन दाखिल करने का समय मांगा था।

इस वजह से फाइल हुई बंद

कई अवसर और नोटिस देने के बावजूद शिकायतकर्ता अदालत में पेश नहीं हुई, वहीं अदालत ने उनकी अर्जी खारिज करते हुए पुलिस रिपोर्ट को स्वीकार कर लिया और ये फाइल बंद कर दी।

आखिरकार ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके परिवार के चार सदस्यों को उन पर लगे आरोपों से बरी कर दिया गया, आलिया सिद्दीकी की बात करें तो तीन हफ्ते पहले उन्होंने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अपनी 14वीं शादी की सालगिरह मनाते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था।

Also Read : Movie Devara : मेकर्स ने मारा बड़ा हाथ, रिलीज के पहले ही कर ली इतने करोड़ की कमाई

Get real time updates directly on you device, subscribe now.