चर्म रोग में बेहद फायदेमंद है नीम, ऐसे करें इस्तेमाल

Sandesh Wahak Digital Desk: मानसून में चर्म रोग की समस्या से कई लोग परेशान रहते हैं, वहीं बारिश के मौसम में नमी के कारण चर्म रोग हो सकता है, त्वचा की ये बीमारियां फंगल इंफेक्शन के कारण या एलर्जी से हो सकती हैं। बता दें इन बीमारियों की चपेट में किसी भी आयु वर्ग के लोग आ सकते हैं, वहीं मानसून के मौसम में अगर आप चर्म रोगों से बचना चाहते हैं तो साफ सूखे कपड़ों का उपयोग करें और शरीर व हाथ-पैर को बार-बार गीला न करें।

दूसरी ओर ज्यादा समय पानी में रहने से दाद, खुजली की शिकायत बढ़ सकती है। वहीं औषधीय गुणों से भरपूर नीम का पेड़ हमारे आस पास आसानी से दिख जाता है। इस पेड़ की जड़ से लेकर पत्तियां, फूल, फल, बीज, छाल और लकड़ी सभी में कई ऐसे गुण हैं जो बीमारियों से आपको बचा सकते हैं।

एंटीबैक्टेरियल और एंटीफंगल गुणों वाले नीम का इस्तेमाल चर्म रोग के इलाज में भी होता है। बता दें दाद, खुजली, एक्जिमा और फोड़ा होने पर भी नीम का इस्तेमाल किया जाता है, इसके लिए किसी पुराने नीम की पेड़ की सूखी छाल को पीसकर पाउडर बना लें। अब 3 ग्राम पाउडर को रात के समय 1 गिलास पानी में भिगा दें और सुबह इसमें शहद मिलाकर पिएं, इसे पीने से चर्म रोग ठीक होते हैं।

Also Read: पेट की गंदगी साफ कर देंगी यह हर्बल चाय, जानिए इनके बारे में

Get real time updates directly on you device, subscribe now.