ईरान में आया नया हिजाब रूल, महिलाओं के टाइट कपड़ों पर प्रतिबंध

Sandesh Wahak Digital Desk: ईरान में इन दिनों नया ड्रेस कोड लागू किया जा रहा है, वहीं इस बार सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं बल्की पुरुषों पर के लिए भी नियम लागू किए जाएंगे। ईरानी संसद ने इससे संबंधित एक बिल पास कर दिया है, जहाँ महिलाओं के टाइट कपड़े पर बैन लगेगा तो पुरुषों को भी नए ड्रेस कोड के हिसाब से कपड़ा पहनना पड़ेगा।

वहीं महिलाएं अगर बिना हिजाब के पकड़ी जाती हैं और दोषी पाई जाती हैं तो उन्हें दस साल की सजा हो सकती है, इस बिल को संसद में लगभग सांसदों का समर्थन मिला है। वहीं ईरान की संसद द्वारा पारित किए जाने के बाद बिल को गार्डियन काउंसिल द्वारा पास किया जाना है, जो कि मौलवियों और लीगल एक्सपर्ट का एक समूह है।

इसके बाद यह कानून बन जाएगा, वहीं संसद में इस बिल के समर्थन में 152 वोट पड़े, तो विपक्ष में 34 वोट पड़े। इनके अलावा सात सांसदों ने वोट नहीं किया, वहीं यह विधेयक ऐसे समय में आया है जब महसा अमिनी की मौत की बरसी पर महिलाओं की नाराजगी फिर सामने आई। इसके साथ ही कथित रूप से हिजाब नहीं लगाने को लेकर अमिनी की गिरफ्तारी और कस्टडी में मौत के बाद ईरान में महिलाओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था।

वहीं पिछले साल महीनों लंबे प्रदर्शन में महिलाओं ने अपने हेडस्कार्फ़ जलाए, अपने बाल काटे, वेस्टर्न ड्रेस में सड़कों पर देखी गईं, इस दौरान पुलिसिया कार्रवाई में कथित रूप से सैकड़ों लोगों ने अपनी जान गंवाई।

Also Read: गैंगस्टर सुक्खा दुनुके की कनाडा में हुई हत्या, भारत से भागकर पहुंचा था कनाडा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.