UP: इस जिले में जल्द शुरू होगी नयी चीनी मिल, 60 एकड़ में हो रहा निर्माण

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के किसानों और युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. मंडल में एक और नयी चीनी मिल शुरू होने जा रही है. इससे करीब हजारों किसानों को फायदा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. इस नयी चीनी मिल के निर्माण के बाद यहां काम करने के लिए युवाओं की आवश्यकता होगी.

दरअसल, नयी चीनी मिल बिजनौर की चांदपुर तहसील के नूरपुर ब्लॉक में जहांगीरपुर जगह पर शुरू होने वाली है. पिछले डेढ़ साल से इसका निर्माण चल रहा है. चीनी मिल का अधिकांश कार्य पूरा हो चुका है. अब मिल अधिकारी ट्रायल की भी तैयारी कर रहे हैं.

बिजनौर के जिला गन्ना अधिकारी प्रभु नारायण ने बताया कि 60 एकड़ में चीनी मिल लगाई जा रही है. इसके साथ ही एक डिस्टलरी भी लग रही है. उसमें एथेनॉल बनाया जाएगा. इस चीनी मिल को बिंदल पेपर ग्रुप लगवा रहा है. इस मिल की पेराई क्षमता एक लाख प्रति कुंटल होगी. इस मील से शुरू होने से करीब 30 से 35 हजार किसानों को लाभ मिलेगा.

बता दें कि बिजनौर में 9 चीनी मिल है. मुरादाबाद में 4 चीनी मिल हैं. रामपुर, संभल और अमरोहा में 3-3 चीनी मिल है. इस तरह से पूरे मंडल में कुल 22 चीनी मिले हैं.

 

Also Read: प्रकृति से खिलवाड़ करेंगे तो उसके दुष्परिणाम से बच नहीं पाएंगे: सीएम योगी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.